बाहरी और बीएचयू के छात्रों में मारपीट पर लाठी चार्ज, चौकी प्रभारी सस्पेंड


पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला कुछ क्षण के लिए शांत हो गया। रात में लंका चाय की दुकानों पर छात्रों की जुटान होने पर नाराज चितईपुर चौकी इंचार्ज ने चाय की कुछ भट्ठियों को तोड़ना शुरू किया तो वहां खड़े आइसा बीएचयू अध्यक्ष विवेक कुमार और सदस्य प्रियांक मणि आदि छात्रों ने विरोध किया। इस दौरान छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने छात्रों से अभद्रता करते हुए बर्बरता दिखाई।
 

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) । बीएचयू छात्रों और छित्तपुर इलाके के कुछ युवकों के बीच रविवार की रात लंका चौराहे पर हुई मारपीट में छुड़ाने गई पुलिस ने छात्रों पर बेरहमी से लाठियां भांजी। आरोप है कि चितईपुर चौकी इंचार्ज सहित चार पुलिसकर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर लंका चौराहे पर पीटा। वहीं छात्रों ने लंका थाने पर करीब एक घंटे तक विरोध किया। एसपी सिटी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए चितईपुर चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया। 

यहां से शुरू हुआ विवाद
बीएचयू के छात्र कई लड़के रात में बीएचयू गेट लंका स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने गए। जहां उनका छित्तूपुर के कुछ युवकों से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से लात घूसे चलने लगे। इसी बीच किसी ने सूचना पुलिस को दी। चितईपुर चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश सिंह समेत चार पुलिसकर्मी पहुंचे और मामला शांत कराया।

Latest Videos

इस कारण बिगड़ी हालत
पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला कुछ क्षण के लिए शांत हो गया। रात में लंका चाय की दुकानों पर छात्रों की जुटान होने पर नाराज चितईपुर चौकी इंचार्ज ने चाय की कुछ भट्ठियों को तोड़ना शुरू किया तो वहां खड़े आइसा बीएचयू अध्यक्ष विवेक कुमार और सदस्य प्रियांक मणि आदि छात्रों ने विरोध किया। इस दौरान छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने छात्रों से अभद्रता करते हुए बर्बरता दिखाई।

सिपाही घायल, चौकी प्रभारी के पिस्टल का टूटा पिन
एबीवीपी के कुछ छात्रों ने बीएचयू सिंहद्वार बंद करते हुए धरने पर बैठ गए। उधर प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस से हाथापाई भी की। जिसमें सिपाही सुमित सिंह घायल हुआ तो चौकी प्रभारी की सर्विस पिस्टल का पिन टूट गया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार