बरेली में पुलिस चौकी के बाहर दरोगा ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मासूम पिता से कहते रह गए ये बात

Published : Aug 06, 2022, 04:55 PM IST
बरेली में पुलिस चौकी के बाहर दरोगा ने पत्नी को दिया तीन तलाक, मासूम पिता से कहते रह गए ये बात

सार

यूपी के बरेली जिले में चौराहे पर दरोगा ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया। महिला ने लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति के खिलाफ दर्ज मुकदमे की पैरवी के लिए थाने आई थी। तभी उसका पति भी मौके पर आ गया और दोनों के बीच कहासुनी होने के बाद पति ने तीन तलाक दे दिया।

बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में तीन तलाक को लेकर एक मामला सामने आया है, जहां एक दरोगा ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बेघर कर दिया। यूपी पुलिस के दरोगा ने चौकी चौराहे पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दिया। पीड़ित महिला ने दरोगा के खिलाफ शहर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी दरोगा फरार है। पुलिस ने दरोगा की तलाशी शुरू कर दी है ताकि आरोपी को पकड़ने के बाद आगे की कार्रवाई की जा सके।

बच्चों को ऐसा कहने के बाद भी नहीं पसीजा पिता का दिल
तीन तलाक के मुकदमे का आरोपी दरोगा आरिफ खान बिजनौर में तैनात है। इतना ही नहीं पीड़ित महिला रुबीना खान भी RPF में सिपाही है। दोनों की शादी साल 2006 में हुई थी। आरिफ और रुबीना की शादी के दौरान आरोपी दरोगा यूपी पुलिस में सिपाही था लेकिन अब उसका प्रमोशन हो गया है। वर्तमान में वह बिजनौर जिले में दरोगा के पद पर तैनात है जबकि रुबीना बदायूं में तैनात है। रुबीना के एक लड़का और एक लकड़ी है। चौराहे पर जब दरोगा आरिफ खान अपनी पत्नी को तीन तलाक दे रहा था तो उसके बच्चे रो रहे थे। रोत-रोते बच्चे कह रहे थे कि पापा ऐसा मत करो, हमें तुम्हारी बहुत याद आएगी। बच्चों के इस तरह कहने के बाद भी पत्थर दिल पिता का दिल नहीं पसीजा।

महिला पति के खिलाफ दर्ज मुकदमे के लिए गई थी थाने
तीन तलाक के साथ-साथ दरोगा ने अपनी पत्नी को चौराहे पर खूब गालियां सुनाई फिर उसको तलाक तलाक तलाक बोलकर पल भर में जिंदगी भर के रिश्ते को खत्म कर दिया। इस तीन तलाक घटना के बाद से उसकी पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि एक महिला ने लिखित तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति के खिलाफ दर्ज मुकदमे की पैरवी के लिए महिला थाने आई थी लेकिन उसका पति भी मौके पर आ गया और दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसी बीच दरोगा ने एक बार में तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया। एसपी ने आगे बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

नोएडा: दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में हुआ चौकाने वाला खुलासा, पुलिस ने सिपाही सहित कई लोगों को किया गिरफ्तार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ वालों को साल के आखिरी दिन भी राहत नहीं, यूपी के 20 जिले अलर्ट पर
2025 में योगी सरकार के ऐतिहासिक फैसले: किसानों, युवाओं और महिलाओं को मिला सीधा लाभ