बेटी, उसके प्रेमी को बेरहमी से काटा, रस्सी में बांधकर घसीटा, लड़की की स्पॉट पर मौत, आखिरी सांसे गिन रहा लड़का

Published : Jan 04, 2020, 06:36 PM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 06:51 PM IST
बेटी, उसके प्रेमी को बेरहमी से काटा, रस्सी में बांधकर घसीटा, लड़की की स्पॉट पर मौत, आखिरी सांसे गिन रहा लड़का

सार

घटना से ग्रामीण इतना सहम गए थे कि उन्होंने पुलिस को डेढ़ घंटे बाद वारदात की सूचना दी। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर घायल अवधेश को उसके पिता और भाई के साथ सैफई भेजवाया। 

इटावा (उत्तर प्रदेश)। प्रधान के सूने मकान में प्रेमी संग बेटी को देखकर आग बबूला हुए बाप-बेटे ने दोनों को कुल्हाडी से काट दिया। ऑनर किलिंग की इस घटना में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है। वह मेडिकल कालेज सैफई में आखिरी सांसे गिन रहा है।

पहले लड़के फिर बेटी को कुल्हाड़ी से काट
ग्रामीणों के मुताबिक दोनों को साथ देख बाप-बेटे आपा खो दिए थे। आग बबूला हुए पिता-पुत्र ने लाठी-डंडों से पीटने के बाद दोनों को मकान में ही रस्सी से बांध दिए। इसके बाद पहले प्रेमी को घसीटते हुए 50 मीटर दूर लाकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर मरणासन्न कर दिए। उसे मरा समझकर बेटी को भी उसी स्थान पर घसीटकर लाए और कुल्हाड़ी से काट डाला। घटना को अंजाम देने के बाद पिता-पुत्र फरार हो गए। 

प्रधान के सूने मकान में मिल रहे थे प्रेमी युगल
ऊसराहार थाना क्षेत्र के बैदपुरा निवासी बारे लाल यादव का पुत्र अवधेश (18) और गांव के ही गिरीशचंद्र यादव की बेटी पूजा (20) एक-दूसरे को चाहते थे। वे गांव किनारे प्रधान अशोक यादव के सूने पड़े मकान में मिलने पहुंचे थे। जिन्हें गिरीशचंद्र यादव और उनका बेटा कुंतेश ने देख लिया। जिसके बाद दोनों आग बबूला हो गए थे।

सहमे ग्रामीणों ने डेढ़ घंटे बाद पुलिस को दी सूचना
घटना से ग्रामीण इतना सहम गए थे कि उन्होंने पुलिस को डेढ़ घंटे बाद वारदात की सूचना दी। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर घायल अवधेश को उसके पिता और भाई के साथ सैफई भेजवाया। 

आरोपियों को गिरफ्तार करने को पुलिस ने बनाई टीम
पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने लड़की के पिता व भाई का नाम बताया है। आरोपितयों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं। परिवार के सैफई चले जाने के कारण अभी तक तहरीर नहीं मिली है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ: भारत-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से BCCI पर उठे सवाल, ठंड में क्यों चुना कोहरे वाला वेन्यू
काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार