अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गंगौली दर्शन नगर के पास गुरुवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे बारातियों की कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। प्रभारी निरीक्षक पूरा कलंदर राजेश सिंह ने बताया कि घायल व मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी कही जाने वाली अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गंगौली दर्शन नगर के पास गुरुवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे बारातियों की कार नहर में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से निकाला
घटना गुरुवार की देर रात पूराकलंदर के गंगौली दर्शन नगर मार्ग पर हुई है। कार में पांच लोग सवार थे। सभी लोग अंबेडकरनगर जिले इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के बैरामपुर के रहने वाले थे। वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे बारातियों की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बरातियों को बाहर निकलवाया। तीन युवकों की वहीं मौके पर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।
बारात पूराकलंदर के पूरे पहलवान गांव आई थी
गुरुवार को अंबेडकरनगर से बारात पूराकलंदर के पूरे पहलवान गांव आई थी। बारात में शामिल बैरमपुर गांव निवासी विजय पांडे पुत्र (28) अमरनाथ पांडे निवासी बैरमपुर थाना इब्राहिमपुर, जिला अंबेडकर नगर, अतुल पांडे (25) पुत्र राम शंकर पांडे, रवि शर्मा (23) पुत्र विष्णु शर्मा, श्रवण पांडे (31) पुत्र राजेंद्र प्रसाद पांडे, अरविंद कुमार (42) पुत्र अनिरुद्ध कुमार सवार थे। ये सभी लोग इसी थाना क्षेत्र के पूरे पहलवान बरात में आए थे। बरात से लौट कर अपने घर जा रहे थे कि दर्शन नगर-गंगौली मार्ग पर बड़ी नहर में कार गिर जाने से सभी लोग पानी में डूब गए।
गाड़ी को नहर से निकलवाकर लिया कब्जे में
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के गंगौली दर्शन नगर मार्ग पर स्थित में गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे सभी लोग पानी में डूब गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला गया जिसमें अरविंद कुमार व विजय कुमार पांडेय को गंभीर हालत में देखते हुए अस्पताल भेज दिया गया। वहीं अतुल पांडेय, रवि शर्मा व श्रवण पांडेय की वहीं मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अधिकारी व एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि घायलों व मृतकों के स्वजनों को सूचना दे दी गयी है। कार को भी नहर से निकलवाकर कब्जे में ले लिया गया है।
आगरा में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे बीजेपी विधायक, मंदिर के बाहर जूते गायब होने से हुए हैरान
आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर फ्री में दिया जा रहा था मीट, यूपी के शामली जिले में चल रही अवैध बिक्री