सार

यूपी की राजधानी में गुरुवार देर रात मकान का छज्जा गिरने से मासूम समेत दो की मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं घायल हुई है। द्वारचार के दौरान छज्जा गिरने से कई लोग घायल हो गए। शादी समारोह की खुशियां एक झटके में मातम में तब्दील हो गई। 

लखनऊ: चैत्र नवरात्रि से शुरू शादियों का सिलसिला शुरू हुआ था जो अभी भी चल रहा है। इस बीच आए दिन शादियां हो रही है तो वहीं कई घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसी ही एक और घटना सामने आई है जिसमें घर का छज्जा गिरने से बच्ची समेत दो की मौत और कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद से शादी समारोह की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गई। बिजनौर के नुर्दी खेड़ा गांव में गुरुवार देर रात द्वारपूजा के दौरान छज्जा गिरने से बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई और करीब 35 लोग घायल हो गए। 

महिलाएं और बच्चियां है सबसे ज्यादा घायल
शादी समारोह में छज्जा गिरने से चार लोगों की मौत हुई और 35 लोग घायल हुए जिसमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। बारात आ गई थी और घर की महिलाएं दूल्हे को देखने के लिए छज्जे पर खड़ी थीं। इसी दौरान अचानक छज्जा गिर गया। इस हादसे में सबसे ज्यादा घायल महिलाएं और बच्चियां हैं। सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दूल्हा को देखने के लिए खड़ी थी छज्जे पर
बिजनौर के नुर्दी खेड़ा निवासी बाबूलाल की बेटी मनीषा की शादी जालिम खेड़ा निवासी विशम्भर के बेटे विवेक से होने जा रही थी। बारात लड़की वालों के घर पहुंच गई थी और देर रात द्वारचार के लिए दूल्हा दरवाजे पर पहुंचा तो उसको देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं बाबू लाल के मकान के छज्जे पर खड़ी हो गई। भीड़ ज्यादा और कमजोर होने पर छज्जा अचानक गिर गया। इस हादसे में छज्जे पर खड़ी महिलाएं व बच्चे मलबे में दब गए। 

स्थानीय लोगों ने दबे हुए लोगों को निकाला बाहर
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को किसी तरह से बाहर निकाला। छज्जे गिरने से नीचे खड़े लोग भी घायल हो गए।  मरने वालों में ठाकुरगंज निवासी बच्‍ची श्रद्धा अपने ननिहाल में शादी समारोह में गई थी। वहीं कल्ली पश्चिम निवासी पुरोहित राम किशोर तिवारी की भी मौत हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण लोक बंधु अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

द्वारचार के दौरान हुई इस दुर्घटना से घर में कोहराम मच गया। घायलों को बारात में आए हुए वाहनों से अस्पताल भेजा गया। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के मुताबिक नुर्दी खेड़ा शादी समारोह के दौरान जगदीश यादव के मकान का छज्जा गिर जाने से लगभग 11 से 12 लोगों को चोटें आयीं है। जिन्हें अस्पताल भिजवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर फ्री में दिया जा रहा था मीट, यूपी के शामली जिले में चल रही अवैध बिक्री

यूपी में स्कूल बसों की फिटनेस के लिए चलेगा विशेष अभियान, गाजियाबाद हादसे से नाराज सीएम योगी ने दिए निर्देश

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल