व्यंग्यकार पंकज प्रसून को पहला राजू श्रीवास्तव सम्मान-2022, आयुष्मान के कंसर्ट को भी लोगों ने खूब सराहा

पंकज प्रसून, लाल किले से लेकर के कैंब्रिज विश्वविद्यालय तक अपनी कविताओं को पढ़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2020 का उत्तर प्रदेश भाषा सम्मान पंकज प्रसून को दिया था। वह कई टीवी शो भी कर चुके हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Dec 27, 2022 3:48 PM IST

Raju Srivastav Award-2022: चर्चित हास्य कवि एवं व्यंग्यकार पंकज प्रसून को पहला राजू श्रीवास्तव सम्मान से सम्मानित किया गया है। मशहूर कामेडियन रहे राजू श्रीवास्तव की जयंती पर राजू श्रीवास्तव सम्मान-2022 से पंकज प्रसून को नवाजा गया। यह पुरस्कार अवधी विकास संस्थान द्वारा संत गाडगे ऑडिटोरियम लखनऊ में आयोजित समारोह में दिया गया। अवार्ड समारोह की मुख्य अतिथि स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव रहीं। इस अवसर पर राजू श्रीवास्तव के बेटे आयुष्मान श्रीवास्तव का कंसर्ट भी आयोजित हुआ। पिता की याद में आयोजित समारोह में उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। शिखा ने 'ए मेरे हमसफर, मुबारक हो तुमको नया सफर' को सुनाकर पूरे ऑडिटोरियम को भावुक कर दिया। 

प्रयोगधर्मी व्यंग्य के लिए पंकज प्रसून को मिला सम्मान

Latest Videos

पुरस्कार समित के विनोद मिश्र ने बताया कि पंकज प्रसून को राजू श्रीवास्तव सम्मान उनकी प्रयोगधर्मी व्यंग्य के लिए दिया गया है। पंकज प्रसून ने बताया कि इस पुरस्कार ने उनकी जिम्मेवारी और भी बढ़ा दी है। व्यंग्य के माध्यम से उन्होंने कोरोना की लहर से सचेत रहने का भी संदेश दिया। सुनाया, 'कोरोना की चौथी लहर आ गई है संभल जाइए, अब बॉडी बनाना छोड़ एंटीबॉडी बनाइए।' 

कौन हैं पंकज प्रसून?

पंकज प्रसून व्यंग्यकार और लेखक हैं। वह राजू श्रीवास्तव के साथ एक प्रतिष्ठित अखबार में कॉलम भी लिख चुके हैं। पंकज की करीब 9 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। 'जनहित में जारी', ' द लंपटगंज', 'हंसी का पासवर्ड', 'पंच प्रपंच' जैसे उनके व्यंग्य संग्रह काफी चर्चित रहे हैं। हाल ही में उनकी किताब 'लड़कियां बड़ी लड़ाका होती हैं' भी काफी चर्चित रही है। इस संग्रह की कई कविताओं को  अनुपम खेर ने अपनी आवाज दी है। इस किताब की भूमिका भी अनुपम खेर ने ही लिखी है। पंकज प्रसून, लाल किले से लेकर के कैंब्रिज विश्वविद्यालय तक अपनी कविताओं को पढ़ चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2020 का उत्तर प्रदेश भाषा सम्मान पंकज प्रसून को दिया था। वह कई टीवी शो भी कर चुके हैं। शेमारू टीवी के वाह भाई वाह में भी प्रस्तुति दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

BJP के इस नेता ने Gandhis को बताया देश का सबसे भ्रष्ट राजनीतिक परिवार, कहा-गांधी परिवार यानी कट्टर पापी परिवार

बेटी के अश्लील वीडियो बनाने पर एसएसबी जवान ने जताई आपत्ति तो पीट-पीटकर कर मार डाला

भारत की सीमाओं की जोरावर के साथ पहरेदारी करेगा 'प्रलय', पलक झपकते ही 500 किमी दूर तक टारगेट को कर देगा तबाह

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार