शराब का पैसा जुटाने के लिए माता-पिता ने की शर्मनाक हरकत, अपने ही बच्चे का किया सौदा

यूपी के लखीमपुर खीरी में मानवता की शर्मनाक हरकत सामने आई है। नशेड़ी माता पिता ने शराब खरीदने के लिए अपने दो माह के बच्चे का सौदा कर दिया। एक आशा बहु के जरिए बच्चों को तीस हजार रुपए में बेच दिया। 

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर खीरी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर किसी को विश्वास ही नहीं होगा। माता-पिता अपने बच्चे के लिए हर संभव प्रयास करते है कि उनको किसी प्रकार का दुख या किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो। लेकिन कोई नशे के लिए अपने ही बच्चे का सौदा कर दे, हैरान कर देने वाली घटना है। शहर में तो मानवता शर्मसार हो गई है। नशेड़ी मां-बाप ने नशे की पूर्ति के लिए अपने दो माह के बेटे को दूसरे समुदाय की एक महिला को तीस हजार रुपए में बेच दिया। 

बच्चे को आशा बहू के जरिए माता-पिता ने बेचा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के मोहम्मदी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहरिया पुलिस चौकी के दुल्लापुर का है। यहां रहने वाले जगतार सिंह और उसकी पत्नी शराब के आदी हैं। उन्होंने कथित रूप से शराब का पैसा इकत्रित करने के लिए अपने दो माह के बेटे को एक आशा बहू निर्मला देवी के जरिए निजामुद्दीन नामक शख्स को ₹30 हजार रुपये में बेच दिया। बच्चे को तीस हजार रुपए में बेचने की जानकारी सिख समाज के लोगों को हुई तो उन्होंने कोतवाली पहुंचकर दोनों पक्षों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही प्रदर्शन भी किया। 

Latest Videos

सिख समुदाय के लोगों ने थाने में किया प्रदर्शन
इस बात की जानकारी जब सिख समुदाय के लोगों को हुई तो उन्होंने भारी संख्या में रहरिया पुलिस चौकी पुहंचकर दोनों लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। पुलिस विभाग भी बेहद सतर्कता से कदम बढ़ा रहा था क्योंकि दो समुदायों से जुड़ा हुआ है। वहीं पुलिसे के आला अधिकारियों ने मामले में संजीदगी दिखाते हुए आनन-फानन में बच्चे की खोजबीन में तीन टीमों को लगा दिया है। जिसके बाद आशा बहू निर्मला देवी की निशानदेही पर बच्चे को शाहाबाद से बरामद कर लिया गया है।

बच्चे को चाइल्ड लाइन के सामने किया जाएगा प्रस्तुत
पुलिस के अनुसार बच्चे के पिता जगतार सिंह ने बताया कि उसे पैसे की कमी के चलते उसने अपने बच्चे को बेच दिया है। वहीं बच्चे के खरीददार युवक निजामुद्दीन ने बताया कि उसके कोई संतान नहीं हो रही थी। इसलिए उसने जगतार सिंह से तीस हजार रुपए में बच्चा खरीदा था। लेकिन लोगों के विरोध के बाद उन्होंने बच्चा वापस कर दिया है। दूसरी ओर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि बच्चा बेचने का मामला सामने आया है। एक युवक ने तीस हजार रुपए में दो माह का बच्चा बेचा है। सूचना के बाद बच्चे को बरामद कर लिया है। अब बच्चे को चाइल्ड लाइन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा और जैसा भी निर्देश होगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं स्वीकारा तो किशोरी की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

पीलीभीत: खाली प्लॉट में खेल रही किशोरी को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 महीने बाद दर्ज हुई FIR

युवक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया