इधर बेटी ने भागकर की गैरबिरादरी में शादी; उधर नाराज मां-बाप ने रची घिनौनी साजिश

Published : Aug 02, 2019, 07:57 PM IST
इधर बेटी ने भागकर की गैरबिरादरी में शादी; उधर नाराज मां-बाप ने रची घिनौनी साजिश

सार

बेटी ने कर ली भाग के शादी; नाराज मां-बाप ने रचा घिनौना खेल।

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर में एक मां ने अपनी ही बेटी को फंसाने के लिए गैंगरेप की घिनौनी साजिश अपने पति के साथ मिलकर रच डाली। जब साजिश का खुलासा हुआ तो पुलिस भी सकते में रह गई । पुलिस ने गैंगरेप की शिकार पीड़िता और को उसके पति सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब लूटपाट के दौरान फर्जी गैंगरेप का मामला दर्ज कराने वाली पत्नी और उसकी पति को जेल भेज रही है।


 बुलंदशहर की स्याना क्षेत्र में रहने वाला दम्पत्ति ,जिसने अपनी ही बेटी को जेल भिजवाने के लिए अपने ही घर में लूटपाट के दौरान गैंगरेप की साजिश को अंजाम दे डाला, पुलिस के गिरफ्त में है। । दरअसल 2 दिन पूर्व, इस शख्स के घर कुछ बदमाश घुस आए थे। आरोप है कि बदमाशों ने घर के अंदर लूटपाट के दौरान गृह स्वामिनी के साथ गैंगरेप की वारदात को भी अंजाम दे डाला और हजारों का सामान लूट कर फरार हो गए। जब पुलिस ने पीड़िता और उसके पति को हिरासत में ले, सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी लूट और गैंगरेप की वारदात का खुलासा हो गया। खुलासा भी ऐसा, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह जाए।

 गैंगरेप की कथित पीड़िता की बेटी ने गैर जातीय युवक के साथ शादी कर ली थी । सिर्फ इसीलिए मां-बाप ने अपनी बेटी को जेल भिजवाने के लिए फर्जी लूट में गैंगरेप की साजिश को अंजाम दे डाला था। पुलिस की मानें तो पीड़ित महिला के मेडिकल रिपोर्ट में भी गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई थी।


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी