पश्चिमी यूपी में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर आरएसएस का पथ संचलन, नागरिकों ने पुष्‍प वर्षा से किया गया स्‍वागत

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मुजफ्फरनग, बुलंदशहर, बिजनौर, सहारनपुर सहित कई स्‍थानों पर रविवार को आरएसएस का पथ संचलन निकाला गया। इसका आयोजन हिंदू नव वर्ष के अवसर पर किया गया। इस दौरान कई स्‍थानों पर नागरिकों ने राष्ट्रीय स्‍वयंसेवकों पर पुष्‍प वर्षा भी की।

लखनऊ: साल 2022 में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर राष्ट्रीय स्वंय सेवक यानी आरएसएस द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया है। इस पद संचालन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस संचालन में भारत माता और वंदे मातरम की जयकारों का उदघोष भी किया गया। तो वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर लोगों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।

कई जिलों में निकाला गया पंथ संचलन
उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर में हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शहर में कच्ची सड़क, रुडकी रोड समेत अलग-अलग जगहों में आरएसएस का पथ संचलन निकाला गया। आरएसएस ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। राष्ट्रीय स्वंय सेवक के वक्ताओं ने हिंदुत्व पर बल दिया। इस दौरान कहा कि भारत संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आएं। देश के युवा आगे आएंगे तो राष्ट्र के निर्माण में आहुति दें। उसके आगे कहा कि हिंदूओं को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक अहम भूमिका निभा रहे है। इसके लिए युवा संघ से जुड़ना बेहद जरूरी है। 

Latest Videos

राष्ट्रीय स्वंय सेवक के पथ संचलन में लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र भी शामिल रहे। शहर के नागरिकों ने पथ संचालन पर जगह-जगह फूलों की वर्षा की। तो वहीं बिजनौर में पथ संचलन के दौरान दर्जनों महिलाओं ने अपने मकान के ऊपर पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय स्वयं सेवकों का जोरदार स्वागत किया। रविवार की सुबह राज्य के कई जिलों में पंथ संचलन निकाला गया जैसे बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर। 

12 स्थानों पर ध्वज पूजन के बाद पथ संचलन
बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर के साथ-साथ सहारनपुर में भी हिंदू नव वर्ष 2079 के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकाला गया। जिले में 12 जगहों पर एकत्रित होकर स्वयंसेवकों ने ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक कतार में होकर पथ संचलन में शामिल रहे। रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा महावीर नगर,भगवती कॉलोनी, पार्क केशव नगर, नुमाइश कैंप, पानी की टंकी वाले पार्क, संत रविदास नगर, गोविंद विहार, जनता रोड, कॉलोनी चिल्काना रोड, भूतेश्वर नगर, श्याम नगर, शकला पुरी रोड, श्याम नगर रोड के पास शिवाजी नगर में संचलन का आयोजन हुआ।

मार्ग में अनेक स्थानों पर लोगों ने की पुष्प वर्षा
तो वहीं दूसरी ओर शहर के ही गीता मंदिर, बेरी बाग, सु्भाष नगर, सुदर्शन नगर, संघ कार्यालय देहरादून चौक, विश्वकर्मा नगर, हिम्मतनगर काशीराम कॉलोनी, रेलवे क्लब माल गोदाम, पार्क माधव नगर इत्यादि स्थानों पर स्वयंसेवक एकत्रित हुए। यहां भारत माता और संघ के संस्थापक केशव राव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ध्वज को प्रणाम कर पूजा की। इसके बाद स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में 12 स्थानों के विभिन्न क्षेत्रों से पथ संचलन निकाला। आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख जगदानंद शर्मा ने बताया कि 12 स्थानों से निकाले गए पथ संचलन में हजारों स्वयंसेवक शामिल रहे। मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में शामिल रहे स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।

प्रदेश भर में धूमधाम से मनाया गया ईएमटी दिवस, 108 व 102 एम्बुलेंस में लगे कर्मचारियों को संस्था ने दिया सम्मान

प्रदेश में जल्दी बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, नियामक आयोग ने सभी बिजली कंपनियों से मांगा टैरिफ प्लान

काशी पहुंचे नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

116 कोच की मालगाड़ी के इंजन में फंसे युवक की हुई मौत, कई घंटों तक मेरठ-हापुड़ रेल ट्रैक रहा बाधित

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, बोले- मदरसों में आतंकवाद की नहीं, राष्ट्रवाद की मिलेगी शिक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts