जेल से रिहा हुए पीडीपी के राज्य महामंत्री, कहा, सभी देश भक्त हैं और उनका वतन हिंदुस्तान

Published : Jan 20, 2020, 10:14 AM IST
जेल से रिहा हुए पीडीपी के राज्य महामंत्री, कहा, सभी देश भक्त हैं और उनका वतन हिंदुस्तान

सार

पीडीपी के राज्य महामंत्री मोहम्मद इमरान अहमद डार पर अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद विरोध-प्रदर्शन करने का आरोप था। शांति भंग की आशंका के मद्देनजर इमरान को वहां पर पांच अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

प्रयागराज (Uttar Pradesh)। पीडीपी के राज्य महामंत्री मोहम्मद इमरान अहमद डार को नैनी सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है। उन्होंने अपनी रिहाई पर केंद्र सरकार का आभार जताया। साथ ही यह भी कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों और मुसलमानों पर संदेह करना छोड़ दें। सभी देश भक्त हैं और उनका वतन हिंदुस्तान ही है।

सिद्धपोरा पाइन गांव के सरपंच भी हैं इमरान
पीडीपी के राज्य महामंत्री मोहम्मद इमरान अहमद डार जम्मू कश्मीर में सिद्धपोरा पाइन गांव के सरपंच भी हैं। वह पिता और भाई के साथ कश्मीर के लिए रवाना हो गए।

इसलिए हुए थे गिरफ्तार 
पीडीपी के राज्य महामंत्री मोहम्मद इमरान अहमद डार पर अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद विरोध-प्रदर्शन करने का आरोप था। शांति भंग की आशंका के मद्देनजर इमरान को वहां पर पांच अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 11 अगस्त को उन्हें 19 अन्य लोगों के साथ नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था। उनमें एक बंदी की बीमारी से मौत भी हो चुकी है। जम्मू कश्मीर सरकार ने हालात सामान्य होने के बाद इमरान अहमद डार को रिहा करने का आदेश जारी किया।

केंद्र सरकार का जताया आभार
रिहाई के वक्त उनके पिता इब्राहिम अहमद डार और भाई इरफान अहमद डार नैनी जेल के गेट पर मौजूद थे। इमरान ने अपनी रिहाई पर केंद्र सरकार का आभार जताया। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल