
गोण्डा. जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों पर किए गए कथित हमले में प्रभारी निरीक्षक समेत नौ पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस पर अवैध वसूली व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कई लोगों ने डीएम और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
जाम खुलवाने के दौरान हुआ हमला
दोनों अधिकारियों के ऑफिस के कार्यों में व्यस्त होने के कारण उनसे मुलाकात न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए वहां पहुंची पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया।
इनको आई चोट
सूत्रों के अनुसार, हमले में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव, उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय और नीरज कुमार सिंह, आरक्षी वेद प्रकाश तिवारी, सुधीर यादव, कमल प्रसाद यादव, रिंकू सिंह, मीरा और लक्ष्मी को चोटें आई हैं। कल देर शाम सभी का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार और चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
मामले में उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय की तरफ से थाना कोतवाली नगर में कई लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से सड़क जाम करने, पुलिस बल के साथ मारपीट व धक्का मुक्की करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।