यूपी के इस जिले में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया हमला, कई घायल

अवैध वसूली व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गोण्डा जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने डीएम और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। 

गोण्डा. जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस कर्मियों पर किए गए कथित हमले में प्रभारी निरीक्षक समेत नौ पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस पर अवैध वसूली व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कई लोगों ने डीएम और एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। 

जाम खुलवाने के दौरान हुआ हमला

Latest Videos

दोनों अधिकारियों के ऑफिस के कार्यों में व्यस्त होने के कारण उनसे मुलाकात न होने पर नाराज ग्रामीणों ने गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग जाम कर दिया। जाम खुलवाने के लिए वहां पहुंची पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर हमला कर दिया।

इनको आई चोट

सूत्रों के अनुसार, हमले में प्रभारी निरीक्षक आलोक राव, उप निरीक्षक मुकेश कुमार पाण्डेय और नीरज कुमार सिंह, आरक्षी वेद प्रकाश तिवारी, सुधीर यादव, कमल प्रसाद यादव, रिंकू सिंह, मीरा और लक्ष्मी को चोटें आई हैं। कल देर शाम सभी का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार और चिकित्सीय परीक्षण कराया गया।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

मामले में उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय की तरफ से थाना कोतवाली नगर में कई लोगों के खिलाफ अवैध तरीके से सड़क जाम करने, पुलिस बल के साथ मारपीट व धक्का मुक्की करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसपी के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि इस सम्बंध में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस