चंद्रयान लांचिंग को लेकर में युवाओं में दिखी दीवानगी, हेयर कटिंग और टैटू बनवाकर जाहिर की खुशी

कशी में चंद्रयान की लांचिंग को लेकर युवाओं में अलग जोश देखने को मिला। किसी ने लोगो को उकेरा हेयर कटिंग में तो कुछ ने बनवाये टैटू। कावड़ियों ने भी इसे खूब एन्जॉय किया। 

वाराणसी: 'चंद्रयान 2' की लांचिंग को लेकर देश के युवाओं में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। मिशन चंद्रयान-2 को लेकर काशी के युवाओं में अलग दीवानगी देखने को मिली। कोई इसे हेयर कटिंग से तो कोई चेहरे पर टैटू बनवाकर सेलिब्रेट कर रहा है। सोमवार को श्रीहरिकोटा से सबसे शक्तिशाली रॉकेट जीएसएलवी-मार्क थ्री-एम1 के जरिए प्रक्षेपित किया गया तो काशी में युवाओं ने हेयर कट कराकर जीएसएलवी मार्क थ्री का लोगो अपने सिर पर बनवाया और पूरी टीम को बधाई दी है। वहीं युवतियों ने अपने चेहरे पर टैटू बनवाया। सभी का मानना है कि, भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नई सफलता हासिल की है। यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि है। 

 सैलून वालों ने दिखाई कलाकारी  

Latest Videos

सावन के पहले सोमवार को मुस्लिम युवक साजिद इकबाल  ने कांवड़ियों के लिए फुट मसाज, हेड मसाज और हाथों के मसाज के लिए स्टॉल लगाया था। इकबाल की टीम थके हारे कांवड़ियों का मुफ्त में मसाज कर रही है। तभी कुछ युवा यहां चंद्रयान को लांच करने वाले जीएसएलवी मार्क थ्री के लोगो को हेयर कट में बनवाने पहुंचे। युवाओं ने भारत की इस उपलब्धि पर गर्व करते हुए इसका लोगो अपने हेड पर बनवाया है। अविनाश ने अपना हुनर दिखाते हुए रॉकेट जीएसएलवी मार्क थ्री की तस्वीर कांवड़िये के सिर पर उकेरी है। अनूठा हेयर कट करवाने वाले प्रतापगढ़ के गुलशन शर्मा ने कहा, "सुबह बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक किया है। अब वापस घर जा रहा था तो मन में ख्याल आया कि लांचिंग टीम को शुभकामना कैसे दें, तो कटिंग करवा लिया।" वहीं कुछ युवतियों ने अपने माथे पर जीएसएलवी मार्क थ्री और चंद यान 2 लिखवाया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts