मुखबिरों की निगरानी में होंगे बाहर से आने वाले लोग, प्रशासन को नही दी सूचना तो होगी कार्रवाई

Published : May 27, 2020, 10:55 AM ISTUpdated : May 27, 2020, 10:56 AM IST
मुखबिरों की निगरानी में होंगे बाहर से आने वाले लोग, प्रशासन को नही दी सूचना तो होगी कार्रवाई

सार

प्रवासी श्रमिकों/कामगारों की वापसी के चलते कानपुर में कोरोना के रोज नए मामले सामने आने लगे हैं, जिसने प्रशासन की चिंता को और बढ़ा दी है। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम त्रिपाठी ने आदेश दिया है कि दूसरे राज्यों से आए प्रवासी कामगारों कि स्वयं यह जिम्मेदारी है कि वह प्रशासन को अपने आने की सूचना दें

कानपुर(Uttar Pradesh). यूपी के बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों से कोरोना मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी से सरकार भी परेशान है। हांलाकि प्रवासी श्रमिकों की रेलवे स्टेशन, बीएस स्टॉप,व क्वारंटाइन सेंटरों में जांच हो रही है। लेकिन उन्ही में से बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो पैदल व अपने निजी साधनों से वापस आए हैं, और प्रशासन को सूचना भी नही दी है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने अनोखी तरकीब निकाली है। अब डीएम कानपुर द्वारा जिले के ज्यादातर गावों में मुखबिर लगाए गए हैं। ये मुखबिर प्रशासन को इसकी सूचना देंगे को कौन गांव में बिना सूचना दिए आयर बगैर स्वास्थ्य परीक्षण के आया है। 

प्रवासी श्रमिकों/कामगारों की वापसी के चलते कानपुर में कोरोना के रोज नए मामले सामने आने लगे हैं, जिसने प्रशासन की चिंता को और बढ़ा दी है। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम त्रिपाठी ने आदेश दिया है कि दूसरे राज्यों से आए प्रवासी कामगारों कि स्वयं यह जिम्मेदारी है कि वह प्रशासन को अपने आने की सूचना दें। सूचना ना देने वाले व्यक्ति की वजह से कोरोना वायरस फैलता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण फैलाने के संदिग्धों की जानकारी के लिए प्रशासन मुखबिरों की भी मदद ले रही है। जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम त्रिपाठी ने मुखबिरों को भी इस काम में लगाया है। ताकि वह अपने क्षेत्र के अपरिचित और बाहर से आए लोगों की सूचना प्रशासन को दे सके। 

टोल फ्री नम्बर पर दें आने की सूचना 
कानपुर जिलाधिकारी ने बतया कि व्यक्ति स्वयं अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को टोल फ्री नंबर 1801 805 159 पर दे सकता है। शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जो निगरानी समितियां कार्य कर रही हैं, उनकी निगरानी लेखपाल नायब तहसीलदार करेंगे। उनके द्वारा निगरानी सही हो रही है कि नहीं यह क्रॉस चेक करने के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना 112 तथा टोल फ्री नंबर पर भी दी जा सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा। 

मुनादी करवाकर लोगों को किया जा रहा जागरूक 
जिलाधिकारी ब्रह्मदेव राम त्रिपाठी के मुताबिक गांव में मुनादी डुगडुगी बजाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गांव में कोई व्यक्ति बाहर से है तो तत्काल सूचना दें गांव प्रत्येक दशा में सभी लोग मास्क लगाएं और इसका कड़ाई से पालन करें। कोरोना के बढ़ते केसों की चिंता को देखते हुए पिछले 15 दिन से लगातार प्रवासियों का आना जारी है, जिसको लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है। जिलाधिकारी ने एसडीएम नायब तहसीलदार तहसीलदार और कलेक्ट्रेट के कर्मियों को भी इस काम में लगा दिया है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गांव में 14 मई के बाद जो प्रवासी आए हैं वो होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं कि नहीं। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब