शुक्रवार को सपा-आरएलडी के गठबंधन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा। जिसे लेकर बीजेपी से जुड़े नेताओं व अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने अखिलेश यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) की तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। इन सब के बीच शुक्रवार को सपा-आरएलडी के गठबंधन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल होने लगा। जिसे लेकर बीजेपी से जुड़े नेताओं व अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने अखिलेश यादव को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वायरल हुई वीडियो में सपा-रालोद की रैली में आने वाले कार्यकर्ता को एक व्यक्ति पैसे बांटता हुआ दिखाई दे रहा है।
ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स बोले- गठबंधन की खुली पोल
शुक्रवार शाम ट्वीट पर समाजवादी पार्टी से जुड़ा एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो पर एक व्यक्ति लाइन से आ रहे कुछ लोगों को एक एक कर के पैसे बांटता हुआ दिखाई दे रहा है। पैसे लेने वाले लोगों के सिर और कंधे पर समाजवादी पार्टी का झंड़ा भी दिखाई दे रहा है। इसे लेकर एक यूजर ने लिखा कि 'किराए की भीड़ पर सरकार बनाने का मुंगेरीलाल का सपना देखते हुए अखिकेश यादव और जयंत चौधरी की पोल खोलता यह वीडियो'। इस वीडियो को लेकर लोग अखिलेध यादव को लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
यूपी चुनाव के लिए वोट मांगने गए भाजपा नेताओं का हुआ विरोध, सपा समर्थकों ने नारेबाजी कर उतारा झंडा