लाइक और फॉलोअर्स के चक्कर में जान गंवा रहे लोग, 7 माह में ट्रेन से हुई मौतों का खतरनाक आंकड़ा आया सामने

सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आकर जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस साल 7 माह में 277 लोगों की जान सेल्फी, वीडियो रील और ईयरफोन लगाकर ट्रैक पार करने के दौरान हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2022 7:27 AM IST

लखनऊ: फेसबुक और इंस्ट्राग्राम के साथ रील बनाने और सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत इन दिनों लोगों में बढ़ी हुई है। इसी के साथ ईयरफोन लगाकर पटरियां पार करने के शौकीन भी अपना जान को लगातार खतरे में डाल रहे हैं। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से ऐसे लोगों का एक आंकड़ा जारी किया गया है।

7 माह में 277 लोगों ने गंवाई जान 
जारी आंकडे़ में बताया गया कि किस तरह से ट्रेन के साथ सेल्फी और बनाते समय व ईयरफोन लगाकर पटरियां पार करते समय 7 माह में 277 लोगों ने जान गंवाई है। इसमें सेल्फी के चक्कर में 83 लोगों की जान गई है। इसके बाद अब आरपीएफ ने इस तरह से जान गंवाने वाले लोगों की रक्षा के लिए आपरेशन जीवन रक्षक की शुरुआत कर दी है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अंतर्गत वर्ष 2021 में जनवरी से दिसंबर तक पटरी पार करते वक्त और लापरवाही से सेल्फी व रील बनाने के दौरान कुल 334 मौतों का मामला सामने आया था। यह सभी लोग ट्रेन की चपेट में आ गए थे। जबकि इस साल जनवरी से जुलाई तक सात माह में 277 लोगों ने अपनी जान लापरवाही के कारण गंवाई है। 

Latest Videos

ट्रेन के संचालन पर भी पड़ा असर 
रेलवे के अधिकारी बताते हैं कि पहले तो लाइन पार करने के असावधानी ही लोगों की ट्रेन के चपेट में आने कारण होने वाली मौतों का कारण था। हालांकि अब ईयरफोन लगाकर लाइन पार करने, सेल्फी और रील वीडियो बनाने के कारण भी लोगों की मौत हो रही है। इस वजह से लोगों की जान के साथ ही ट्रेने संचालन की सुरक्षा पर भी असर पड़ता है। लिहाजा आरपीएफ अपने पोस्ट से जुड़े जवानों को अब जीवन रक्षक अभियान के तहत पटरियों के आसपास के गांव और मोहल्ले में लोगों को जागरुक करने के लिए भेजेगी। इससे उनकी कीमती जान की रक्षा की जा सकेगी। इस साल सेल्फी और रील बनाने के साथ ईयरफोन पहनकर ट्रैक क्रॉस करने के चलते जनवरी में 26, फरवरी में 24, मार्च में 42, अप्रैल में 45, मई में 58, जून में 36 और जुलाई में 46 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

मेरठ: 10वीं के छात्र ने मासूम को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने स्कूल में शव रखकर हंगामे के बीच रखी ये मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024