मुरादाबाद की जनता ने खोली स्मार्ट सिटी की पोल, जानिए क्यों लगाने पड़े 'यहां वोट मांगने न आएं' के बैनर

यूपी के मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी का ढिंढोरा पीट रहे नगर निगम की जनता ने पोल खोल दी है। समस्याओं से परेशान होकर कृष्ण कॉलोनी के लोगों ने एक बैनर टांग दिया है। बता दें कि कॉलोनी के लोग पानी, गंदगी और रोशनी जैसी दिक्कतों से जूझ रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Nov 26, 2022 9:01 AM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नगर-निगम जहां एक ओर स्मार्ट सिटी का ढिंढोरा पीट रही है तो वहीं दूसरी ओर जनता स्मार्ट सिटी की पोल खोल रही है। बता दें कि समस्याओं से परेशान होकर कृष्ण कॉलोनी गली नंबर तीन में एक बैनर टांगा गया है। इस बैनर में लिखा है कि 'कृपया यहां वोट मांगने ना आएं'। वीआईपी मार्ग को चमका कर नगर-निगम वाहवाही लूट रहा है। लेकिन मोहल्ले के लोग पानी, रोशनी और गंदगी जैसी दिक्कतों से आजिज नजर आ रहे हैं।

कॉलोनियों में लगा है कचरे का भंडार
बता दें कि हिमगिरी वार्ड 8 में कचरा फैला है। गंदगी होने के बाद भी यहां पर डस्टबिन तक नहीं रखवाए गए हैं। यहां पर रहने वाले लोग गंदगी और दुर्गंध से परेशान हैं। इसके अलावा कचरे को भी सुव्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। वहीं शिव मंदिर के पास भी कचरे का भंडार लगा रहता है। स्थानीय निवासी दीपक ने बताया कि कूड़ा फैलने से काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद भी मामले पर सुनवाई नहीं की जा रही। वहीं प्रीति ने भी साफ-सफाई से जुड़ी दिक्कतों के बारे में बात की।

Latest Videos

खो गई स्मार्ट सिटी की चमक 
इसके अलावा रेलवे लाइन के किनारे बसे वार्ड नंबर 12 और 13 में तो समस्याओं का अंबार है। यहां पर बदहाल सड़कें, गंदगी और पीने के पानी को लेकर भी खासी दिक्कतें देखने को मिलती हैं। लोगों ने बताया कि साफ-सफाई करने और कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों के कम होने के कारण इस तरह की समस्याओं से हर रोज दो-दो हाथ करने पड़ते हैं। वहीं सीवर लाइन की कनेक्टिविटी भी बेहतर नहीं है। वैसे तो मुरादाबाद को स्मार्ट सिटा का तमगा मिला है। लेकिन शहर के तमाम वार्ड ऐसे हैं जहां पर स्मार्ट सिटी की चमक खो जाती है। रेलवे लाइन के किनारे बसे गोविंद नगर से शिवपुरी के बीच वाले क्षेत्र में भी समस्याओं का अंबार लगा है।

मामले पर नहीं हो रही सुनवाई
बताया गया कि गोविंद नगर में बीच सड़क पर रखे ट्रांसफार्मर को शिफ्ट नहीं किया गया है। बता दें कि लगभग 22 हजार मतदाता की आबादी वाले इस क्षेत्र की सड़के भी बदहाल है। कई वार्डों में तो अधूरी सड़कें बनी हुई हैं। वहीं गोविंद नगर फुट ओवर ब्रिज से जहां एक ओर लोगों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर पुल पर लाइटों की व्यवस्था ना होने से हादसे का खतरा भी बढ़ गया है। बताया गया कि पूर्व सांसद अनिल शर्मा काले और सोनू सैनी समेत कई लोगों ने डीआरएम से मुलाकात कर पुल पर लाइट लगवाने का पत्र सौंपा था। लेकिन इसके बाद भी मामले पर कोई सुनवाई नहीं की गई।

दुकानदार ने चूने की जगह दिया सफेद सीमेंट, संक्रमण से मुर्गी के हजारों चूजों की चली गई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल