युवती के शव को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, एक दिन पहले ही हुई थी नर्सिंग होम में ज्वाइनिंग

Published : Apr 30, 2022, 01:11 PM IST
युवती के शव को इस हाल में देख हैरान हुए लोग, एक दिन पहले ही हुई थी नर्सिंग होम में ज्वाइनिंग

सार

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में नर्सिंग होम कर्मी युवती का दीवार पर लटकता हुआ शव मिला है। जिसके बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले ही नर्सिंग होम में ज्वाइन किया था। 

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली थाना क्षेत्र में एक घटना हुई है जिससे सभी देखकर अंचभित है। दरअसल यहां पर नर्सिंग होम कर्मी युवती का दीवार से लटकता शव मिला है। जिसे देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

शव को दीवार में देख इलाके में हड़कंप
दीवार से लड़के हुए शव को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ऐसा आरोप है कि युवती का रेप कर हत्या कर शव को दीवार से लटका दिया गया है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हादसे की सुचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहां पर मौजूद लोगों ने इस तरह से शव को लटकता हुआ देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद युवती के शव को उतार लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
युवती की इस तरह से मृत्यु की जानकारी उसके परिजनों को मिली तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि युवती ने कल ही नर्सिंग होम में ज्वॉइन किया था। इतने कम समय में ऐसा क्या हुआ जो उनकी बेटी के साथ यह वारदात हो गई।

युवती की मौत पर पुलिस जुटा रही साक्ष्य 
दीवार में युवती के लटकते शव को देख पुलिस के साथ परिजन व स्थानीय लोग सोच में डूबे है। पुलिस ने शव को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तो वहीं दूसरी ओर तहरीर करने में जुट गई है कि आखिर युवती की हत्या हुई है या आत्महत्या करी है। युवती की मौत पर पुलिस साक्ष्य जुटाने में लग चुकी है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी मौत की पुष्टि
इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि युवती ने आत्महत्या करी है या रेप कर शव को लटका दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस बात की अधिकारिक पुष्टी हो जाएगी कि उसके साथ रेप हुआ था या नही। पुलिस ने जांच करना शुरु कर दिया है। 

खुद गाड़ी चलाकर जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, खराब व्यवस्थाओं को देखकर सीएमस को लगाई कड़ी फटकार

बागपत में पन्द्रह सौ रुपये के विवाद को लेकर आरोपी ने युवक को मारी गोली, गर्दन के बीच से आरपार हुआ छर्रा

उत्तर प्रदेश सरकार 1.71 लाख हेक्टेयर ऊसर भूमि को 100 दिनों में बनाएगी खेती करने योग्य, 477.33 करोड़ होंगे खर्च

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लाठी-डंडों से दिनदहाड़े हमला, महिलाएं-बच्चे भी नहीं बचे, गाजीपुर से सनसनीखेज वीडियो
लखनऊ से लेकर वारणासी तक हंगामा: पुलिस हिरासत में अजय राय, बढ़ी मुश्किलें