लखनऊ में दलित होने पर नहीं लिया डिलीवरी ब्वॉय से खाना, मुंह पर तंबाकू थूंक 10-12 लोगों ने जानवरों की तरह पीटा

लखनऊ में खाने का ऑर्डर लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय की जाति पूछकर ऑर्डर करने वाले ने खाना लेने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, आरोप है कि डिलीवरी बॉय की जाति जानने के बाद आरोपी ने न सिर्फ खाना लेने से इंकार किया, बल्कि उसके साथ मारपीट और अभद्रता भी की।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 20, 2022 2:40 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 02:13 PM IST

लखनऊ: जाति और धर्म के आधार पर लोगों के साथ दुर्व्यवहार व अभद्रता करने के अनेकों मामले अक्सर सामने आते हैं। इसी बीच यूपी की राजधानी लखनऊ से इसी से जुड़ा हुआ एक ताजा मामला सामने आया, जहां पर खाने का ऑर्डर लेकर पहुंचे डिलीवरी बॉय की जाति पूछकर ऑर्डर करने वाले ने खाना लेने से मना कर दिया। इतना ही नहीं, आरोप है कि डिलीवरी बॉय की जाति जानने के बाद आरोपी ने न सिर्फ खाना लेने से इंकार किया, बल्कि उसके साथ मारपीट और अभद्रता भी की। पीड़ित ने लखनऊ के आशियाना थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए 2 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

डिलीवरी बॉय को जोमेटो से मिला था खाने का ऑर्डर
पूरा मामला लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र का है। जहां आशियाना किला मोहम्मदी गांव में विनीत कुमार रावत अपने परिवार के साथ रहता है। वह कुरियर कंपनी में एसी प्लांटेशन का काम करता है। वहीं साथ में ही जोमेटो ऑनलाइन ऑर्डर होम डिलीवरी का भी काम करता है। विनीत के मुताबिक शनिवार रात को जोमेटो का आर्डर नंबर 4129487231 की डिलीवरी का मेसेज आया। इस ऑर्डर को सेक्टर-एच निवासी अजय सिंह के घर डिलीवर करना था।

Latest Videos

खाना लेकर पहुंचा डिलीवरी बॉय, युवक बोला- दलितों के हाथ का छुआ सामान नहीं लेंगे
विनीत ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रात को आर्डर का पैकेट लेकर अजय सिंह के घर पहुंचा। वहां कॉल की तो एक युवक बाहर निकला और उसने नाम पूछा। नाम के आखिरी में रावत शब्द सुनते ही दरवाजे पर खड़े व्यक्ति ने गालियां देनी शुरू कर दी और अपमान करते हुए कहा कि हम दलितों के हाथ का छुआ सामान नहीं लेंगे।

ऑर्डर कैंसिल करने की बात पर दबंगों ने कर दी पिटाई
पीड़ित विनीत कुमार रावत ने बताया कि जाति पर हो रही अभद्र टिप्पणी का जब उसने विरोध किया और ऑर्डर कैंसिल करने की बात कही तो खाने का पैकेट लेने पहुंचा युवक भड़क गया। गुस्से में आकर उसने मुंह में भरा तंबाकू विनीत के चेहरे पर थूक दिया। इसी दौरान घर के अंदर मौजूद 12 अन्य लोग भी बाहर आ गए और सभी ने मिलकर विनीत की लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। 

पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR
आशियाना थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित ने अजय सिंह, अभय सिंह और 12 अन्य लोगों के खिलाफ आशियाना थाने में तहरीर दी है। इसी तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एससी, एसटी एक्ट, मारपीट, बलवा, धमकी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है।
 

अग्निपथ योजना के विरोध में सेना के उम्मीदवारों को उकसा रहे थे राजनीतिक दल, कांग्रेस-सपा कनेक्‍शन आया सामने

'अग्निपथ' योजना के विरोध में अलीगढ़ में भड़की थी हिंसा, पुलिस ने जारी किए उपद्रवियों के पोस्टर'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया