इत्र कारोबारी पीयूष जैन का 50 देशों में कारोबार, घर के लैब में करता था रिसर्च

रसायनों को मिलाकर कई तरह के यौगिक और सिंथेटिक कचरे को अनुसंधान द्वारा तैयार करते थे। फॉर्मूला सफल होने के बाद वह इसे साबुन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पान-मसाला, गुटखा जैसी कंपनियों को महंगे दामों पर एक्सपोर्ट करता था।

कन्नौज: सुर्खियों में आए कन्नौज के इत्र और कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) का दुनिया के करीब 50 देशों में कारोबार है। जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की टीम की छापेमारी में यह खुलासा हुआ। घरों, गोदामों और कारखानों से दस देशों के रसायन (Cemical) मिले हैं। इसके साथ ही देश-विदेश भेजे जा रहे करीब 100 तरह के कंपाउंड (Compound) बरामद किए गए हैं। टीम ने सभी के सैंपल लिए हैं। सोमवार को डीजीजीआई की टीम को शहर के छिप्पट्टी मोहल्ले में कारोबारी पीयूष जैन के घर, गोदाम और फैक्ट्री से करोड़ों रुपये का केमिकल मिला।

विदेशों से इम्पोर्ट करता था केमिकल 
जानकारी के अनुसार, इन रसायनों का आयात फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, जापान, चीन, कुवैत, इंडोनेशिया, नेपाल, सऊदी अरब और टेरान से किया जाता है। लगभग 100 प्रकार के रसायन और यौगिक तैयार पाए गए हैं। दुनिया के किन देशों और देश के राज्यों को, जिनके दस्तावेज टीम को भेजे जाने थे, वे भी टीम के हाथ में थे। टीम ने शीशियों में भरकर इनके सैंपल लिए हैं।

Latest Videos

घर में बनी लैब, पीयूष करते हैं रिसर्च
बिजनेसमैन पीयूष जैन ने घर में ही लैब बनाई थी। वह रसायनों को मिलाकर कई तरह के यौगिक और सिंथेटिक कचरे को अनुसंधान द्वारा तैयार करते थे। फॉर्मूला सफल होने के बाद वह इसे साबुन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, पान-मसाला, गुटखा जैसी कंपनियों को महंगे दामों पर एक्सपोर्ट करता था।

करीब 400 करोड़ की संपत्तियों का मालिक है पियूष
बेहद कम समय में हवाला रैकेट के जरिये धनकुबेर बने इत्र कारोबारी पीयूष जैन और उसके परिजनों के नाम देश के चार राज्यों में संपत्तियां हैं। कानपुर, कन्नौज समेत कानपुर देहात, आगरा, प्रयागराज, नोएडा के अलावा दिल्ली, मुंबई और गुजरात में करीब 400 करोड़ की संपत्तियां हैं। काली कमाई खपाने के लिए उसने दुबई में भी संपत्तियां खरीदी हैं। इधर, करोड़ों की नकदी मिलने के बाद डीजीजीआई की टीम ने नए बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ाई है। नोट बंदी के दौरान उसने कितने नोट बदलवाए, इसे भी जांच में शामिल किया गया है। इसके अलावा पांच वर्षों का बैंक स्टटमेंट निकालकर खातों से किए गए लेनदेन की जांच शुरू की गई है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पीयूष जैन ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन की मदद से कुछ लोगों के साथ मिलकर लंबे समय से हवाला का काम कर रहा था।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में इत्र कारोबारी पीयूष जैन, 284 करोड़ से ज्यादा कैश हुआ है बरामद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh