यूपी में 12 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, सूची में देखिए कहां मिली तैनाती

Published : Aug 06, 2022, 12:34 PM ISTUpdated : Aug 06, 2022, 12:40 PM IST
यूपी में 12 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, सूची में देखिए कहां मिली तैनाती

सार

यूपी में एक बार फिर तबादलों का दौर जारी है। एक बार फिर राज्य सरकार ने 12 IAS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। सुरेन्‍द्र प्रसाद सिंह अब कानपुर नगर के अपर श्रमायुक्‍त बनाए गए हैं। प्रतीक्षारत वैभव श्रीवास्‍तव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को दोबारा वापसी के बाद से अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। एक बार फिर यूपी सरकार ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए यूपी सरकार लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में शनिवार को 12 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। आईएएस विवेक को विशेष सचिव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। 

सुरेंद्र प्रसाद सिंह को बनाया गया कानपुर नगर का श्रमायुक्त 
सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के विशेष सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अपर श्रमायुक्त कानपुर नगर बनाया गया है। प्रतीक्षारत राकेश कुमार मिश्रा विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग होंगे। प्रतीक्षारत वैभव श्रीवास्‍तव, गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे। प्रतीक्षारत आशुतोष निरंजन, नियोजन विभाग के विशेष सचिव होंगे और नियोजन विभाग तथा कार्यक्रम कार्यान्‍वयन विभाग के विशेष सचिव राम नारायन सिंह यादव कृषि उत्‍पादन आयुक्‍त शाखा के विशेष सचिव होंगे। 

नियोजन विभाग के विशेष सचिव विवेक को मिली नई जिम्मेदारी
खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ओम प्रकाश वर्मा वाणिज्‍य कर विभाग के अपर आयुक्‍त होंगे। नियोजन विभाग के विशेष सचिव विवेक गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव होंगे। प्रतीक्षारत अमृत त्रिपाठी नियोजन विभाग के विशेष सचिव होंगे। गृह विभाग के विशेष सचिव रविन्‍द्र पाल सिंह माध्‍यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव होंगे। गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव अटल कुमार राय कानपुर में उद्योग विभाग के अपर आयुक्‍त होंगे। 

29 जुलाई को भी IAS व PCS के हुए थे तबादले
बीते 29 जुलाई को भी आईएएस व पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया था। अपूर्वा दुबे को उन्नाव का डीएम, रवींद्र कुमार प्रथम को कुशीनगर का डीएम, श्रुति को फतेहपुर का डीएम, महेंद्र कुमार को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है। संजय गोयल को झांसी मंडल का कमिश्नर और वाराणसी के डीएम रहे कौशल राज शर्मा को प्रयागराज मंडल का कमिश्नर बनाया गया है। सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है। 

यूपी में 5 जिलों के डीएम सहित 13 आईएएस के हुए तबादले, 20 पीसीएस भी इधर से उधर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!