यूपी चुनाव: सपा की रैली में गया शख्स दो दिन बाद भी नहीं पहुंचा घर, सदमे में पूरा परिवार

बस्ती के पॅालिटेक्निक मैदान में 28 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली हुई थी। उसी  रैली में सम्मिलित होने पहुंचा था एक शक्स जो दो दिन बाद भी अपने घर नहीं पहुंचा। वह शक्स पैकोलिया थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव का रहने वाला है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 9:26 AM IST / Updated: Mar 05 2022, 03:00 PM IST

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती के पॅालिटेक्निक मैदान में 28 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली हुई थी। उसी  रैली में सम्मिलित होने पहुंचा था एक शक्स जो दो दिन बाद भी अपने घर नहीं पहुंचा। वह शक्स पैकोलिया थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव का रहने वाला है। जलालाबाद गांव के निवासी भीमल साहनी ने पुलिस को बताया कि उनका लड़का अरविंद साहनी (28) 28 फरवरी को बस्ती की रैली में गया था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। अरविंद के पिता ने कहा कि उनकी माता दुर्गावती, पत्नी गीता, उसका बेटा सनी (8) व  बेटी तनु (4) के सहित पूरा परिवार अरविंद के गायब होने से सदमे में है।     

साथ ही अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर फौज और पुलिस में भर्ती निकाली जाएगीं और कहा जो बीएड-टेट वाले पांच सालों से इंतेजार कर रहे हैं उनके साथ धोखा हुआ है हमारी सरकार बनने पर इनका समायोजन किया जाएगा। अखिलेश बोले हमारी सरकार में शिक्षा मित्रों का सम्मान हुआ था लेकिन बीजेपी सरकार आते ही शिक्षा मित्रों को धोखा मिला है अबकि बार समाजवादी सरकार आने पर शिक्षा मित्रों को सरकारी नौकरी देने का काम किया जाएगा। अखिलेश यादव ने कहा की सरकार बनने पर जनता को 300 युनिट बिजली फ्री मिलेगी और किसानों की सिंचाई का बिल भी माफ होगा। सरकारी कर्मचारी बहुत दिनों से पुरानी पेंशन लागू करने की मांग कर रहे थे हमारी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।

Latest Videos

लड़के के परिजनों ने कहा कि आसपास के गांव में बच्चे का पता लगाकर थक गए हैं लेकिन अरविंद का कोई पता नहीं लगा है और अब मदद के लिए पुलिस को तहरीर दें दी है। अरविंद के पिता भीमल ने बताया कि पॉलिटेक्निक ग्राउंड के आसपास के गांव में घर-घर जाकर पूछताछ भी कर रहा हूं लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा है साथ ही कहा कि पुलिस ने भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में मेरे परिजनों को खतरे का डर है।

पिता भीमल ने सिसकते हुए कहा कि पुलिस के साथ-साथ मैंने गांव के लोंगो से भी आग्रह किया है कि आप सब भी मेरे बेटे को खोंजने में सहयोग करें जिससे मेरे परिवार की मदद हो सकेगी और कहा बड़ा पुत्र होने के नाते अरविंद पर घर की सभी जिम्मेदारियां थी जिसे वह बखूबी निभाता था। इस मामले में  पैकोलिया थाना के थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाने की फोर्स चुनाव ड्यूटी में गई हुई है, जैसे ही पोस्ट पर्याप्त मात्रा में आएगी, युवक का पता लगाने के लिए तलाश की जाएगी।

UP Chunav 2022: केशव बोले- मुख्तार के बेटे अब्बास को उलटा लटका के सीधा करने का काम करेगी सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel