पीलीभीत में छेड़खानी के मामले में समझौता न करना पीड़िता के परिजनों को भारी पड़ गया। कथिततौर पर आरोपी के परिजनों ने उन पर एडिस से हमला कर दिया। मामले में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि हालात गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर किया गया है।
पीलीभीत: नाबालिग से छेड़खानी के मामले में समझौता न करने पर उसके माता पिता पर आरोपी के परिजनों ने कथिततौर पर तेजाब डाल दिया। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने मीडिया को बताया कि इस प्रकरण में पांच आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर गजरौला थानाध्यक्ष तेजपाल और सुहास पुलिस चौकी प्रभारी लोकेश कुमार को भी निलंबित किया गया है।
छेड़छाड़ को लेकर दर्ज कराई थी शिकायत
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने जानकारी दी कि गजरौला थाना अंतर्गत क्षेत्र में बेटी के पिता द्वारा छह मई को राजेश के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आरोपी इस घटना के बाद से गांव से फरार था। सोमवार को अदालत में लड़की का बयान दर्ज किया जाना था। हालांकि उससे पहले ही रविवार की रात को 5 लोगों ने लड़की के पिता नन्हें लाल उसकी माता लक्ष्मी तेजाब फेंक दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पांच लोग छोटेलाल, अजय, गुड्डू, हरिशंकर, रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें से तीन लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
तेजाब डालकर आरोपी हुए फरार
गजरौला पुलिस की ओर से आरोप लगाया गया कि पीड़िता के पिता और माता घर के ही आंगन में सो रहे थे। जबकि पीड़िता और उसके दो सगे भाई दादी के साथ कमरे में सो रहे थे। अचानक की हमलावर रात में उनके घर में घुसे और पीड़िता के माता-पिता के मुंह पर तेजाब डाल दिया। दोनों के चेहरे झुलस गए और बिस्तर जल गया। इस बीच शोर सुनते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पीड़िता के माता-पिता को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा भेजा बरेली भेजा गया है।
मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य
कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम