पीलीभीत: छेड़छाड़ के मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के माता-पिता पर फेंका तेजाब

पीलीभीत में छेड़खानी के मामले में समझौता न करना पीड़िता के परिजनों को भारी पड़ गया। कथिततौर पर आरोपी के परिजनों ने उन पर एडिस से हमला कर दिया। मामले में घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हालांकि हालात गंभीर होने पर उन्हें बरेली रेफर किया गया है। 
 

Gaurav Shukla | Published : May 9, 2022 12:36 PM IST / Updated: May 09 2022, 06:07 PM IST

पीलीभीत: नाबालिग से छेड़खानी के मामले में समझौता न करने पर उसके माता पिता पर आरोपी के परिजनों ने कथिततौर पर तेजाब डाल दिया। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने मीडिया को बताया कि इस प्रकरण में पांच आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी के साथ तीन की गिरफ्तारी की जा चुकी है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने पर गजरौला थानाध्यक्ष तेजपाल और सुहास पुलिस चौकी प्रभारी लोकेश कुमार को भी निलंबित किया गया है। 

छेड़छाड़ को लेकर दर्ज कराई थी शिकायत

Latest Videos

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दिनेश प्रभु ने जानकारी दी कि गजरौला थाना अंतर्गत क्षेत्र में बेटी के पिता द्वारा छह मई को राजेश के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। आरोपी इस घटना के बाद से गांव से फरार था। सोमवार को अदालत में लड़की का बयान दर्ज किया जाना था। हालांकि उससे पहले ही रविवार की रात को 5 लोगों ने लड़की के पिता नन्हें लाल उसकी माता लक्ष्मी तेजाब फेंक दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में पांच लोग छोटेलाल, अजय, गुड्डू, हरिशंकर, रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसमें से तीन लोगों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है। 

तेजाब डालकर आरोपी हुए फरार

गजरौला पुलिस की ओर से आरोप लगाया गया कि पीड़िता के पिता और माता घर के ही आंगन में सो रहे थे। जबकि पीड़िता और उसके दो सगे भाई दादी के साथ कमरे में सो रहे थे। अचानक की हमलावर रात में उनके घर में घुसे और पीड़िता के माता-पिता के मुंह पर तेजाब डाल दिया। दोनों के चेहरे झुलस गए और बिस्तर जल गया। इस बीच शोर सुनते ही आरोपी वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल पीड़िता के माता-पिता को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भोजीपुरा भेजा बरेली भेजा गया है। 

मित्र की भूमिका में नजर आई उत्तर प्रदेश पुलिस, सहारनपुर में निभाया ये बड़ा कर्तव्य

पत्नी को भगा ले जाने वाले से बदमाश ने निकाली दुश्मनी, आगरा में पड़ोसी परिवार के साथ इस वारदात को दिया अंजाम

कानपुर में पिटते युवक को बचाना पुलिस को पड़ गया भारी, आरोपियों ने इस घटना को दिया अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया