पीलीभीत में दो दिन पहले घर में घुसकर दंपति पर एसिड हमला किया गया था और उसी मामले में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में छेड़छाड़ के मामले में राजीनामा ना करने पर दबंगों ने एक दंपति पर एसिड अटैक कर दिया है। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई है। जबकि पति का हालत नाज़ुक बताई जा रही है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, शुरुआती तौर पर पुलिस की लापरवाही सामने आने पर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
एसिड अटैक की शिकार महिला की मौत
पीड़िता की मां की मौत के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल 4 मई को इस दंपत्ति ने गांव के रहने वाले 20 साल के युवक राजेश पर उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। आरोपी राजेश और उसका परिवार लगातार पीड़िता के माता-पिता से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था। लेकिन जब परिवार ने समझौता करने से इनकार कर दिया तो फिर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता के घर में घुसकर उसे मां-बाप पर तेजाब से हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया,जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया। आज पीड़िता की मां लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के चाचा की तहरीर पर मुख्य आरोपी राजेश समेत 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी में एसएचओ तेजपाल सिंह और चौकी इंचार्ज लोकेन्द्र कुमार को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। एसिड अटैक के बाद महिला की मौत को लेकर पुलिस प्रशासन और पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
बाराबंकी: पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ की शर्मनाक हरकत, इस बहाने से ऐंठे रुपए
पीलीभीत: छेड़छाड़ के मुकदमे में समझौते का दबाव बना रहे आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के माता-पिता पर फेंका तेजाब