
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। रक्षाबंधन से पहले एक भाई ने अपनी ही बहन की हत्या का आरोप लगा है। यह आरोप उनकी मां ने ही अपने बेटे पर लगाया है। मां के अनुसार पड़ोसी द्वारा अपनी बहन के बारे में बोली गई बात उनके बड़े बेटे अनिल को पसंद नहीं आई जिसके चलते उसने अपनी बहन की हत्या कर दी। यह मामला दियोरिया कलां के ग्राम देवरिया पकड़िया गांव का है। 28 वर्षीय शिखा गुप्ता पुत्री दिवंगत राममुरारी गुप्ता अपने परिवार के साथ रहती थी। सुबह शिखा की मां विमला ने अपनी बेटी का शव लटका देखा तो सन्न रह गई।
मां ने बड़े बेटे पर लगाया हत्या का आरोप
मृतका की मां ने सूचना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव को
पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी शिखा रविवार की शाम को छत पर खड़ी थी। बेटी को छत पर खड़ा देख पड़ोसी ने उनके बड़े बेटे अनिल से कहा कि बहन सयानी हो गई है उसकी शादी क्यों नहीं कर देते। पड़ोसी की यह बात अनिल को इतनी नागवार गुजरी कि उसने घर आते ही अपनी बहन से मारपीट शुरू कर दी।
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा
मृतका शिखा की मां ने अपन बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मारपीट के बाद उनके बड़े बेटे अनिल ने गला दबाकर अपनी बहन की हत्या कर दी। वहीं एसपी दिनेश कुमार पी के अनुसार मृतका के शरीर और गले के आसपास चोट के निशान मिले हैं। विमला देवी के बयान पर उनके ही बड़े पुत्र अनिल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ बीसलपुर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से बातचीत की है। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।