
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मामूली कहासुनी के बाद जल्लाद बने पति ने नशे में धुत होकर गर्भवती पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। जब पिटाई करने से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने 8 माह की गर्भवती पत्नी को मोटरसाइकिल के पीछे बांधकर उसे काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही महिला के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने बड़ी मुश्किल से विवाहिता को उसे पति के चुंगल से छुड़ाया। बता दें कि पीड़िता के भाई ने आरोपी जीजा के खिलाफ पुलिस को मामले पर तहरीर दी है।
महिला का अस्पताल में कराया गया भर्ती
बता दें कि घुघचाईं थाना क्षेत्र में कस्बे के रहने वाले एक युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी जीजा के बारे में बताया कि कस्बा निवासी रामगोपाल के साथ उसकी बहन सुमन की शादी हुई है। पीड़िता के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन के साथ आरोपी ने शनिवार को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। विवाहिता को जान से मारने के लिए उसने ,सुमन को मोटरसाइकिल में बांधकर उसे घसीटा। वहीं जब शोर सुनकर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां का नजारा देख कर हैरान रह गए। फिलहाल गर्भवती महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता सुमन ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि जब उसके पति ने मोटरसाइकिल के पीछे हाथ बांधकर कहा कि वह पीछे भागती रहे तो सुमन इसे मजाक समझती रही। लेकिन उसके बाद रामगोपाल ने अचानक से मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा दी। जिससे वह नीचे जमीन पर गिर पड़ी और काफी दूर तक घिसटती चली गई। इस दौरान उसे काफी चोट भी आई। लेकिन इसके बाद भी आरोपी उसे काफी दूर तक खींचता ले गया। वहीं थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही ने बताया कि आरोपी रामगोपाल को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।