यूपी चुनाव में जीत का चौका लगाने काशी में आएंगे PM मोदी, BJP के बूथ कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आएंगे। यहां आकर वो पार्टी की जीत के लिए बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पीएम मोदी के सांसद बनने के बाद जब देश के प्रधानमंत्री बने तो 2014 से 2021 तक मोदी क़रीब 30 बार वाराणसी आ चुके है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 12:57 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वाराणसी से सांसद बनने के बाद जब देश के प्रधानमंत्री बने तो 2014 से 2021 तक मोदी क़रीब 30 बार वाराणसी आ चुके है। और जब भी वे अपने संसदीय क्षेत्र आए है, तो करोड़ों की सौगात देकर गए है। इसके अलावा भी वे कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रवासियों के साथ संवाद और विकास कार्यों की शुरुआत कर चुके हैं। 

चुनाव प्रचार के लिए 4 बार वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री 
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के आठों विधानसभा को मजबूत करने के लिए लगभग 4 बार आएंगे। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 27 फरवरी वाराणसी में जिसमें वह बूथ स्तर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसको लेकर वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं में तैयारियां तेज हैं। वहीं 3 से 5 मार्च का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जो लगभग तय माना जा रहा है। इस दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के साथ-साथ पूर्वांचल के जिलों को और सातवें चरण के मतदाताओं को साधेंगे।

Latest Videos

योजनाओं के साथ साथ चुनावी एजेंडे के साथ भरेंगे दम 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 2014 से 2021 तक सात सालों में लगभग 310 योजनाएं लोकार्पित हुई है, जो क़रीब 1,58,95,28 लाख में ( 1 खरब ,58 अरब ,95 करोड़ ,28 लाख रुपए)। वहीं 23 दिसंबर 2021 तक 162 योजनाएं का शिलान्यास किया जा चुका है। जिसकी लागत लगभग 41,74,13.51 लाख ( 41अरब 74 करोड़ 13 लाख ) है। पूर्वांचल के कई जिलों में दशकों से लंबित योजनाएं भी पूर्ण होकर लोकार्पित हो चुकी है। जो आने वाले समय में पूर्वांचल के विकास को गति प्रदान कर रही है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव।

मशहूर मुनव्वर राणा ने फिर दोहराया अपना बयान, कहा- 'दोबारा CM बने योगी तो छोड़ देंगे यूपी'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh