अगले 10 दिनों में PM मोदी के यूपी में लगे चार दौरे, विधानसभा चुनाव में डालेंगे बड़ा असर

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के आगामी 10 दिनों के भीतर भीतर चार दौरे लगे हुए हैं। यूपी में लगातार बना पीएम मोदी का दौरा आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ा असर डाल सकता है। आगामी 10 दिसम्बर से 10 दिसम्बर के बीच पीएम मोदी यूपी के शाहजहांपुर, प्रयागराज, काशी और कानपुर रहेंगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 10:03 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) के करीब आते ही बीजेपी (BJP) के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) भी पार्टी को मजबूती देने में लगे हुए हैं। अलग अलग परियोजनाओं के उद्घाटन के सहारे उत्तर प्रदेश में पीएम के दौरे की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते दिनों सरयू नहर परियोजना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद अब अगले 10 दिनों में पीएम मोदी के एक के बाद एक 4 दौरे लगे हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का लगातार यूपी का दौरा कहीं न कहीं यूपी चुनाव (UP Election) में बीजेपी को एक बड़ा फायदा पहुंचा सकता है। 

18 से 28 दिसंबर के बीच चार बार यूपी आएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का आगामी 18 दिसम्बर से 28 दिसम्बर के बीच उत्तर प्रदेश में 4 दौरे लगे हुए हैं। ये दौरे यूपी चुनाव के लिहाज से बेहद खास बताए जा रहे हैं। सबसे पहले 18 दिसम्बर को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे। उसके बाद 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज जाएंगे, जहां 2 लाख महिला कर्मचारियों के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रों के लोकार्पण के लिए कानपुर जाएंगे। 

काशी को 1500 करोड़ की परियोजना की सौगात देंगे
बाबा विश्वनाथ धाम लोकार्पण के लिए काशी आए पीएम नरेंद्र मोदी 30 घंटे के प्रवास के बाद मंगलवार की शाम दिल्ली लौट गए। अब 23 दिसंबर को उनका फिर काशी आगमन होगा। इस दौरान वह काशी को 1500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें छह वार्डों के सुंदरीकरण, फोरलेन सड़कों के शिलान्यास सहित कई अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल
Pauri Garhwal Accident News: Uttarakhand में 24 घंटे के अंदर दूसरा बड़ा हादसा, खाई में गिरी टैक्सी
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance