एक महीने में दूसरी बार काशी को PM मोदी ने दी सौगात, 2100 करोड़ की 27 पर‍ियोजनाओं का किया लोकार्पण

सीएम ने कहा कि बीते 13 दिसंबर को काशी को पीएम ने ऐसा चमत्कार दिया है जिसकी सदियों से काशी को जरूरत थी। आज दुनिया काशी की ओर निहार रही है। किसानों को दूध से कमाया बोनस भी किसानों को वापस मिलने जा रहा है। 

वाराणसी:  प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) एक गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी (Kashi) पहुंचे। एक माह की अवधि में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। करीब ढाई घंटे के काशी दौरे में पीएम मोदी पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। काशी पहुंचने पर पीएम मोदी को किसानों की ओर से लकड़ी का स्टेच्यू भेंट किया गया, तो वहीं प्रधानमंत्री को खास तरह के अंग वस्त्र से अभिनंदन किया गया। पीएम मोदी ने बटन दबाकर बनास दुग्ध प्लांट से लेकर तमाम विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। कार्यक्रम के दौरान पर पीएम ने मंच से छह लोगों को घिरौनी भी दी गई।

पीएम ने किया वो चमत्कार जिसका सदियों से था इंतजार
सीएम ने कहा कि बीते 13 दिसंबर को काशी को पीएम ने ऐसा चमत्कार दिया है जिसकी सदियों से काशी को जरूरत थी। आज दुनिया काशी की ओर निहार रही है। किसानों को दूध से कमाया बोनस भी किसानों को वापस मिलने जा रहा है। 2100 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी काशी को मिलेगी। सीएम ने कहा कि पिछले 10 दिनों से काशी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। काशी की सांस्कृति पहचान को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही है।

Latest Videos

1000 गावों को मिलेगा लाभ
बनास डेयरी के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी के अनुसार, बनास डेयरी से वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ़ जिले के 1000 गांवों के किसानों को लाभ होगा। इन किसानों को प्रतिमाह उनके दूध के बदले आठ से दस हजार तक का मूल्य मिलेगा। इस प्रोजेक्ट में 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। हम पूर्वांचल के सात जिलों के 10 हजार लोगों को गांवों में ही रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेंगे।

10 लाख लीटर दुग्ध उत्पादों के उत्पादन का लक्ष्य
चेयरमैन ने बताया कि प्लांट में प्रतिदिन 50 हजार लीटर आइसक्रीम, 20 टन पनीर, 75 हजार लीटर बटर मिल्क, 50 टन दही, 15 हजार लीटर लस्सी और 10 हजार किलोग्राम अमूल मिठाई का उत्पादन होगा। प्लांट की एक बेकरी यूनिट भी होगी। इसमें महिलाओं और बच्चों के लिए पूरक पोषण आहार उत्पादन के लिए टेक होम राशन संयंत्र भी शामिल होगा। हमारा लक्ष्य है कि हम पांच लाख लीटर दुग्ध उत्पाद की अपनी क्षमता को 10 लाख लीटर तक ले जाएं।

काशी में PM मोदी करेंगे 'बनास डेयरी' का शिलान्यास, 7 जिलों के 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

काशीवासियों को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, 27 विकास परियोजनाओं का एक साथ होगा लोकार्पण

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा