PM MODI IN KASHI: 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक खत्म, दिए ये 5 बड़े निर्देश

Published : Dec 14, 2021, 03:36 PM ISTUpdated : Dec 14, 2021, 03:49 PM IST
PM MODI IN KASHI: 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की बैठक खत्म, दिए ये 5 बड़े निर्देश

सार

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई है। अब उमरहां में पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां पीएम देश भर से आए लोगों को संबोधित करेंगे। इसी बीच पीएम ने योगी सरकार की तारीफ की तो वहीं सभी मुख्यमंत्रियों को नसीहत भी दी। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पक्के मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता।  

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। पीएम ने भाजपा शासित राज्यों के 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। जिसमें सरकार की नीतियों, योजनाओं के प्रचार-प्रसार, आगामी विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election), जनता से जुड़ाव जैसे तमाम बिंदुओं पर गहन मंथन हुआ है। तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे। 

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई है। अब उमरहां में पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। यहां पीएम देश भर से आए लोगों को संबोधित करेंगे। इसी बीच पीएम ने योगी सरकार की तारीफ की तो वहीं सभी मुख्यमंत्रियों को नसीहत भी दी। योगी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पक्के मन से अगर कोई काम किया जाए तो उसे पूरा होने से कोई रोक नही सकता।

पीएम ने सभी मुख्यमंत्रियों को दिए ये निर्देश

सबका साथ-सबका विकास के सपने को धरातल पर लाएं
संगठन में सभी के बीच संवाद जारी रहे
नीतियों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार में कमी नहीं रहे
हर हाल में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे

अधिकारियों को घाट पर उतार कर हुई बैठक

बैठक शुरू होने से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्रियों व डिप्टी सीएम के परिवार के लोगों के साथ ही अधिकारियों को घाट पर उतार दिया गया। पीएमओ के अधिकारियों को भी घाट पर उतारकर क्रूज बीच गंगा में ले जाया गया। प्रोटोकॉल के तहत पीएम को करीब 30 मिनट तक औपचारिक चर्चा करनी थी, लेकिन बैठक रात 8 से 12 बजे तक चली। क्रूज पर बैठक का समय लगातार बढ़ता जा रहा था तो घाट पर अधिकारियों को बैठक खत्म होने का इंतजार था। पार्टी नेताओं में उत्सुकता अधिक थी। अचानक बैठक के काफी लम्बी होने पर तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे थे। रात में गंगा की शांत धारा में क्रूज खड़ा होने को लेकर तटवर्ती लोगों में भी उत्सुकता रही। 

मासूम बच्चे को मुस्कुराते देख बोले PM मोदी- रात में सोते नहीं हो क्या, देखिए वीडियो
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल