मासूम बच्चे को मुस्कुराते देख बोले PM मोदी- रात में सोते नहीं हो क्या, देखिए वीडियो

\सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के बाद देर   रात प्रधानमंत्री मोदी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काशी भ्रमण पर निकले। इस दौरान अधिकारियों के काशी के विकास चर्चा कर रहे थे, तभी उनकी नजर एक मासूम पर पड़ी। मासूम बैकगे की मुस्कुराहट से वो इतना प्रभावित हुए कि वो खुद उस बच्ची के पास जाकर उसे पुचकारने लगे। 

Share this Video

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ( Kashi Vishwanath Corridor) के लोकार्पण के लिए अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra modi) दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद सोमवार रात शहर भ्रमण के लिए निकल पड़े। रात तक चली मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद रविदास घाट (ravidas ghat) पर जलयान से उतरे तो रवींद्रपुरी कालोनी होते रात 12.20 बजे गोदौलिया पहुंच गए। चौराहे पर कार से उतरे और पैदल दशाश्वमेध की ओर चल दिए। पीएम के गोदौलिया पहुंचने की जानकारी पहले से ही पुलिस प्रशासन को हो गई थी, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई थी। उसके बाद डेढ़सीपुर से गोदौलिया चौराहे तक लौटते वक्त पीएम मोदी को एक व्यक्ति की गोद में मासूम दिखा। प्रधानमंत्री मोदी उस मासूम की तरफ कुछ इस तरह आकर्षित हुए कि एक बच्चे को दुलारा भी।

इतनी रात को डर तो नहीं लग रहा : PM मोदी
पीएम मोदी के साथ मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ भी खुद को नहीं रोक पाए और बच्चे को दुलारने लगे। बच्चा प्रणय सक्सेना राजस्थान से आया था। उसके पिता सौरभ सक्सेना के साथ मां भी मौजूद थीं। पीएम मोदी ने सौरभ से पूछा कि काशी में रात को भ्रमण कर रहे हैं। आप लोगों को डर तो नहीं लग रहा है। इस पर सौरभ ने कहा कि बिल्कुल नहीं।

Related Video