PM मोदी पहुंचे संगमनगरी प्रयागराज, लाखों महिलाओं को देंगे 1230 करोड़ का उपहार

महिला सशक्तीकरण सम्मेलन के लिए  यूपी के सभी 75 जिलों से कुल 272468 महिलाओं को बुलाया गया है। 826 ब्लॉक और 58189 ग्राम पंचायतों से महिलाएं बुलाई गई है। सामुदायिक शौचालय केयरटेकर का काम देखने वाली 50772 महिलाएं भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर हैं। इस दौरान वो दो लाख से अधिक महिलाओं की मौजूदगी वाले एक अनोखे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम प्रयागराज के परेड मैदान में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर करीब 1 बजे मोदी लगभग दो लाख महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 

महिला सशक्तीकरण सम्मेलन के लिए  यूपी के सभी 75 जिलों से कुल 272468 महिलाओं को बुलाया गया है। 826 ब्लॉक और 58189 ग्राम पंचायतों से महिलाएं बुलाई गई है। सामुदायिक शौचालय केयरटेकर का काम देखने वाली 50772 महिलाएं भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी।

Latest Videos

पीएम मोदी दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। 1:10 से 1:15 तक कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. दोपहर 1:15 पर मंच पर आएंगे. 1:17 से 1:20 तक स्वागत होगा। 1:20 से 1: 24 तक कार्यक्रम पर बनाई गई लघु फिल्म दिखाई जाएगी। 1:24 से 1:27 तक रिमोट से एक लाख स्वयं सहायता समूह के खाते में 1000 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर करेंगे।

प्रयागराज दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी परेड मैदान में 20 से 25 महिलाओं से अलग से बातचीत करेंगे। इसके लिए मुख्य मंच के बगल में ही अलग पंडाल तैयार किया गया है।

PMO ने बताया कि ये कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है।

PMO ने कहा कि वह स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के खातों मे 1000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे जिससे लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ पहुंचेगा। कार्यक्रम के दौरान, मोदी ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के तहत भी एक लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से रुपये अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे। PMO ने बताया कि ये कार्यक्रम महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से जमीनी स्तर पर, उन्हें आवश्यक कौशल, प्रोत्साहन और संसाधन प्रदान करने के प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। 

पीएम मोदी के आने से पहले परेड ग्राउंड में उमड़ा महिलाओं का हुजूम, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?