प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Kashi) ने गुरुवार को वाराणसी के करखियांव में 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरन उन्होंने 1225.51 करोड़ की 5 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Kashi) ने गुरुवार को वाराणसी के करखियांव में 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरन उन्होंने 1225.51 करोड़ की 5 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। 10 दिनों में दूसरी पर प्रधानमंत्री को अपने बीच देख लोगों का जोश हाई रहा। यहां लाखों लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचे।
मोदी को देखने हिंदू-मुस्लिम सभी धर्मों के लोग पहुंचे। मोदी ने कहा- ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश की राजनीति को सिर्फ जाति, पंथ, मत-मजहब के चश्मे से ही देखा है, इस पर भगवा वस्त्र पहने यह मुस्लिम खड़ा होकर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगा।
'दिव्य काशी, भव्य काशी' के क्रम में मिलीं सौगातों पर उत्साहित काशीवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। चारों तरफ दिख रही भीड़ इसकी गवाह थी कि मोदी के प्रति किस कदर लोगों की दीवानगी है। लोगो ने बेरीकेड के अंदर से मोदी का वीडियो बनाया।
जनता के बीच पहुंचे मोदी ने पहले उनका अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘महादेव’ को याद करके की। मोदी के महादेव कहते ही लोगों का उत्साह और बढ़ गया और चारों तरफ से हर हर महादेव और मोदी-मोदी के नारों की आवाज सुनाई दी।
डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा जब मैं काशी के, उत्तर प्रदेश के विकास में डबल इंजन की डबल शक्ति और डबल विकास की बात करता हूं, तो कुछ लोगों को बहुत कष्ट होता है। इस पर लोगों ने योगी-मोदी के नारे लगाए। भीड़ में पहुंचे लोगों ने मोदी के चेहरे वाले मास्क लगा रखे थे।
मोदी ने कहा - पहले की सरकारों के समय यूपी के लोगों को जो मिला और आज यूपी के लोगों को हमारी सरकार से जो मिल रहा है, उसका फर्क साफ दिख रहा है। इस पर लोगों ने हाथ उठाकर उनका अभिनंदन किया। लोगों का कहना था- मोदी यूपी में विरासत को भी बढ़ा रहे हैं, यूपी का विकास भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
एक महीने में दूसरी बार काशी को PM मोदी ने दी सौगात, 2100 करोड़ की 27 परियोजनाओं का किया लोकार्पण
पाबंदी लगाने में पीछे नहीं हटें राज्य, केंद्र ने नाइट कर्फ्यू के साथ आयोजनों पर सख्त निगरानी का दिया सुझाव