पीएम मोदी मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम की जल्द रख सकते है आधारशिला, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बहुत जल्द ही मल्टी लेवल स्पोर्टस इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रख सकते है। इसको तैयार करने में करोड़ों की लागत लगने वाली है। इस स्टेडियम में पैरा खिलाड़ियों को भी ध्यान में रखकर बनाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2022 9:27 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
पूर्वांचल के खिलाड़ियों को अब खेलने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। साथ ही खेल प्रेमियों को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में ही अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के मैच देखने को मिलेगा। शहर को बहुत जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्टेडियम की सौगात मिलने वाली है। सिगरा स्थित डॉ संपूर्णानंद स्टेडियम में 87 करोड़ की लागत से मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम बनेगा। जहां करीब 20 से अधिक इंडोर गेम खेले जा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई के प्रस्तावित दौरे में इसका शिलान्यास भी कर सकते है।

स्टेडियम में भूतल के साथ होगी दो मंजिल की इमारत
पूर्वांचल की धरती अब अंतरराष्ट्रीय मैचों में और सोना देगी। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतरर्राष्ट्रीय स्तर का इंडोर स्टेडियम बनने जा रहा है। सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प किया जा रहा है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी. वासुदेवन ने बताया कि सिगरा स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत पुनर्विकास योजना बनाई गई है। इसमें भूतल प्लस दो मंजिल का भवन होगा। इसमें  बैडमिंटन, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, स्क्वैश, कॉम्बैट स्पोर्ट्स जैसे 20 से अधिक इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी। ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, वार्म अपपूल के साथ होगा। जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल भी बनेगा। 

पैरा स्पोट्स मानकों को लेकर किया जा रहा तैयार
स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक ने बताया कि मल्टी लेवल स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। जिससे यहां पैरा स्पोर्ट्स और प्रतियोगिता भी हो पाए। सिगरा स्टेडियम का पुनर्विकास अंतरर्राष्ट्रीय मानकों पर होगा। जहां अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों को लोग देख भी सकेंगे। डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास कई चरणों में होना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी अगले माह काशी के दौरे में इस स्टेडियम का शिलान्यास भी कर सकते है।

एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा, राज मोहम्मद का पीएफआई कनेक्शन, RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

अयोध्या पहुंची भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, 'शब्दों में नहीं बयां हो सकती रामनगरी की खासियत'

सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने कहा- पुलिस वोटिंग कम कराने के लिए बना रही टेरर

Share this article
click me!