PM मोदी ने काशी में की महिलाओं से मुलाकात, महिला बोली- 'पहले मिट्टी का घर था, अब पक्का मकान हो गया'

Published : Dec 23, 2021, 07:59 PM IST
PM मोदी ने काशी में की महिलाओं से मुलाकात, महिला बोली- 'पहले मिट्टी का घर था, अब पक्का मकान हो गया'

सार

महिला ने पीएम को बताया कि पक्का मकान बने एक साल हो गया। पीएम ने पूछा कि बच्चों को अच्छा लगता है, तो महिला ने कहा कि हां बच्चों को अच्छा लगता है।महिला ने कहा कि पहले बारिश में इधर-उधर से घर में पानी आ जाता था, बिस्तर गिला हो जाता था, लेकिन अब कोई टेंशन नहीं है।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (varanasi) पहुंचें। यहां उन्होंने 'प्रधानमंत्री आवास योजना' (PM Awas yojna) के लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे कई सवाल पूछे। एक महिला ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी वजह से हमारा घर बन गया। फिर प्रधानमंत्री ने महिला से पूछा कि पहले कहां रहती थीं? तो महिला ने बताया कि पहले मिट्टी का घर था, अब पक्का मकान हो गया।

महिला ने पीएम को बताया कि पक्का मकान बने एक साल हो गया। पीएम ने पूछा कि बच्चों को अच्छा लगता है, तो महिला ने कहा कि हां बच्चों को अच्छा लगता है।महिला ने कहा कि पहले बारिश में इधर-उधर से घर में पानी आ जाता था, बिस्तर गिला हो जाता था, लेकिन अब कोई टेंशन नहीं है।

'सरकार की तरफ से ढाई लाख मिले'
एक और महिला ने प्रधानमंत्री को बताया कि पहले हमारे पास झोपड़ी थी। वहां बच्चों के साथ रहते थे।बारिश होती थी, तो दिक्कत आती थी। फिर पता चला तो आवास योजना की सुविधा लेने के लिए आवेदन किया।अब पक्का मकान बन गया है।परिवार के साथ अच्छे से हैं। पीएम के पूछने पर महिला ने बताया कि सरकार की तरफ से ढाई लाख रुपये मिले। पीएम ने पूछा कि आपने मकान ठीक से बनाया, तो महिला ने हां में जवाब दिया। फिर पीएम ने पूछा कि ढाई लाख में कुछ पैसा बचाया या उसमें जोड़ना पड़ा, तो महिला ने बताया कि जोड़ना पड़ा।महिला ने बताया कि पैसा मिलाकर और अच्छे से बनाकर बिजली-पानी की व्यवस्था कर ली।पीएम के पूछने पर महिला ने बताया कि हां गैस भी मिल गया।पीएम के पूछने पर महिला ने बताया कि हां बच्चों को पढ़ा रहे और आगे बढ़ा रहे हैं।

सफाई को लेकर पीएम ने पूछा सवाल
प्रधानमंत्री ने पूछा कि सफाई का कैसे करते हैं, घर से निकाल कर बाहर या कहीं और फेंकते हैं, तो महिला ने बताया कि कूड़ेदान में कूड़ा डालते हैं, सफाईकर्मी आते हैं, तो बटोर कर गाड़ी से ले जाते हैं। पीएम के पूछने पर महिला ने कहा कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए किसी को रिश्वत नहीं देनी पड़ी ना ही सिफारिश लगानी पड़ी।

 

जात-पात के भेदभाव को लेकर सवाल
पीएम ने जब महिला से पूछा कि योजना का लाभ देने में जात-पात का या हिंदु-मुसलमान का भेदभाव करते हैं? इस पर महिला ने कहा कि ऐसा नहीं है।महिला ने कहा कि हम एक-दूसरे से मिल-जुल कर रहते हैं। एक महिला से पीएम ने पूछा कि कितना समय लगा घर बनाने में, तो महिला ने बताया कि 6 महीने में पूरा तैयार हो गया।पीएम ने महिला से पूछा कि आपको लगता है कि सरकार गरीबों के लिए काम करती है, तो महिला ने हां में जवाब दिया।

काशी में PM मोदी करेंगे 'बनास डेयरी' का शिलान्यास, 7 जिलों के 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

काशीवासियों को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, 27 विकास परियोजनाओं का एक साथ होगा लोकार्पण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में 22 जनवरी को ठंड या धूप? जानिए मौसम का पूरा अपडेट
Prayagraj Weather Today: 22 जनवरी को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम?