पीएम मोदी का वाराणसी में कार्यालय हुआ सील, ये है वजह

हॉटस्पॉट जोन में अब पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय भी आ गया है, जो वाराणसी के भेलुपर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में स्थित है। दरअसल संसदीय कार्यालय के पास ही एक कोरोना मरीज आया, जिसके बाद से 50 मीटर के दायरे में एरिया को सील कर दिया गया है।

वाराणसी (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में में कोरोना संक्रमित मरीजों की  संख्या लगातार बढ़ रही है। खबर है कि पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय भी इसके जद में आ गया है, जिसके कारण कार्यालय को सील कर दिया गया है। हालांकि वाराणसी के लोगों की समस्या सुनने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है। बता दें कि वाराणसी में कोरोना के अब तक कुल 2622 केस सामने आ चुके हैं, 51 लोगों की मौत हो चुकी है। 

क्यों सील हुआ पीएमओ 
हॉटस्पॉट जोन में अब पीएम मोदी का संसदीय कार्यालय भी आ गया है, जो वाराणसी के भेलुपर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर एक्सटेंशन में स्थित है। दरअसल संसदीय कार्यालय के पास ही एक कोरोना मरीज आया, जिसके बाद से 50 मीटर के दायरे में एरिया को सील कर दिया गया है।

Latest Videos

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
बीजेपी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभी 14 दिन तक कार्यालय बंद ही रहेगा। रही बात अपनी समस्या लेकर आने वालों की तो वाराणसी में खुद यूपी सरकार 3 मंत्री रहते हैं। साथ ही अन्य विधायक भी हैं। वाराणसी के जनता के सेवा के लिए ये सदैव तत्पर हैं। जनता अपनी समस्या सीधे तौर पर इनसे संपर्क कर सकती है। इसके साथ ही किसी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0542-2314000 जारी किया गया है।

172 नए केस आए सामने
वाराणसी में गुरुवार को कुल 172 नए कोरोना के मरीज आए। इसके साथ ही वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2622 हो गई है। बता दें कि इसमें अब 1497 मरीज एक्टिव हैं, जबकि 51 की मौत हो चुकी है और शेष ठीक होकर घर चले गए। वाराणसी में आज के आंकड़े के बाद हॉटस्पॉट की संख्या 994 हो गई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport