कानपुर मेट्रो को PM Modi ने दिखाई हरी झंडी, 'बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' की भी दी सौगात

 निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री निराला नगर रेलवे मैदान पहुचे। यहां पर उन्होंने कानपुर मेट्रो ट्रेन के पहले फेज को हरी झंडी दिखाई और साथ ही बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' की भी दी सौगात दी।

कानपुर: यूपी के कानपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दीक्षान्त समारोह में शामिल होने के बाद आईआईटी मेट्रो स्टेशन (IIT Metro station) पहुंचे जहां उन्होंने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया। फिर मेट्रो में सवार हो मोती झील सफर किया। साथ ही कानपुर मेट्रो (Kanpur metro) रेल परियोजना प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi adityanath) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पूरी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद प्रधानमंत्री निराला नगर रेलवे मैदान पहुचे। यहां पर उन्होंने कानपुर मेट्रो ट्रेन के पहले फेज को हरी झंडी दिखाई और साथ ही बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' की भी सौगात दी।

Latest Videos

आपको बता दें कि कि 356 किलोमीटर लंबी बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना की क्षमता लगभग 34.5 लाख मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। मध्य प्रदेश की बीना रिफाइनरी से लेकर कानपुर के पनकी तक फैली इस परियोजना को 1500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। यह क्षेत्र में बीना रिफाइनरी से पेट्रोलियम उत्पादों को पहुंचाने में मदद करेगी।

आईआईटी कानपुर में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज कानपुर के लिए दोहरी खुशी का दिन है क्योंकि आज एक तरफ कानपुर को मेट्रो जैसी सुविधा मिल रही है, वहीं दूसरी और टेक्नोलॉजी की दुनिया को आईआईटी कानपुर से आप जैसे अनमोल उपहार भी मिल रहे हैं। यहां पीएम मोदी छात्रों को मिलने वाली डिग्री की बात कर रहे थे। पीएम ने यह भी कहा कि बिना तकनीक के अब जीवन अधूरा होगा।

ज्ञात हो कि दो साल पहले 15 नवंबर, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो की आधारशिला रखी थी और निर्माण कार्य को मंजूरी दी थी। आधारशिला रखने के दो साल से भी कम समय में पिछले महीने यानी 10 नवंबर, 2021 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन की शुरुआत की थी। अब मंगलवार 28 दिसंबर को उद्घाटन हो जाने के बाद 29 दिसंबर से कानपुर की जनता मेट्रो ट्रेन का सफर कर पाएगी।

IIT कानपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए PM मोदी, छात्रों से कहा-आप कंफर्ट और चैलेंज में से चैलेंज को चुनें

अब कनपुरिये भी हुए मेट्रो वाले, देखिए कानपुर मेट्रो का Exclusive वीडियो

मेट्रो से लैस होने वाला यूपी का पांचवां शहर बनेगा कानपुर, PM Modi देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़