'कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था', देखें वीडियो

शनिवार को यूपी के बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे पीएम मोदी ने इशारों इशारों में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है। आपको बता दें कि परियोजना के उद्घाटन से ठीक पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान पीएम के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben patel), सीएम योगी आदित्यनाथ (Keshav Prasad Maurya) और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बातों बातों में अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने खुले मंच से कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है। 

'कुछ लोगों ने बचपन में काटा होगा इस योजना का फीता'- PM मोदी
पीएम मोदी ने सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करते हुए बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा, 'मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था'। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है। 

Latest Videos

SP के समय तीन चौथाई बन चुकी थी सरयू नहर परियोजना- अखिलेश यादव
परियोजना के उद्घाटन के दिन ही सुबह सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर सरयू नहर परियोजना के उद्घाटन का मुद्दा उठाते हुए हमला बोला था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पाँच साल लगा दिए। इसके बाद उन्होंने लिखा कि 22 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग