16 फरवरी को वाराणसी से महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, 3 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी ट्रेन

पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम करीब 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वो वीडियो लिंक के द्वारा आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 2:27 PM IST / Updated: Feb 14 2020, 08:22 PM IST

वाराणसी (Uttar Pradesh). पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम करीब 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन वो वीडियो लिंक के द्वारा आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके अलावा पीएम काशी वासियों को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बेड का सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल की सौगात भी देंगे।

इन रूट से होकर गुजरेगी महाकाल एक्सप्रेस
काशी महाकाल एक्सप्रेस आईआरसीटीसी की तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन है। ये 3 तीर्थ केंद्रों वाराणसी, उज्जैन और ओंकारेश्वर को जोड़ेगी। यह ट्रेन वाराणसी और इंदौर के बीच चलेगी। यह सुपरफास्ट वातानुकूलित ट्रेन होगी। यह तीन ज्योतिर्लिंग - ओंकारेश्वर (इंदौर के पास), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) के अलावा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्र इंदौर से जोड़ेगी। ट्रेन हफ्ते में तीन बार वाराणसी और इंदौर के बीच सफर तय करेगी। हफ्ते में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को वाराणसी से चलकर लखनऊ, कानपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी। रविवार को यह वाराणसी से चलकर प्रयागराज, कानपुर, बीना, संत हिरदारामनगर, उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी।

Latest Videos

महाकाल तीसरी कॉर्पोरेट ट्रेन
बता दें, महाकाल से पहले आईआरसीटीसी के द्वारा चलाई जाने वाली लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस कॉर्पोरेट ट्रेन हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल