प्रदूषण मुक्त होगा चित्रकूट में पीएम मोदी का प्रोग्राम , 2000 घड़ों से बुझेगी कार्यक्रम में आए लोगों की प्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड दौरे पर तैयारियां पूरी हैं। पीएम मोदी चित्रकूट पहुंच गए हैं। वहां वह करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन शानदार इंतजाम किया है। पीने के पानी के लिए घड़ों की व्यवस्था की गई है। उसके आलावा पूरे क्षेत्र को पालीथीन मुक्त रखा गया है

चित्रकूट(Uttar Pradesh ). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुंदेलखंड दौरे पर तैयारियां पूरी हैं। पीएम मोदी चित्रकूट पहुंच गए हैं। वहां वह करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए जिला प्रशासन शानदार इंतजाम किया है। पीने के पानी के लिए घड़ों की व्यवस्था की गई है। उसके आलावा पूरे क्षेत्र को पालीथीन मुक्त रखा गया है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को यूपी के दौरे पर हैं। वह प्रयागराज में दिव्यांगजनों को किट वितरित करने के बाद चित्रकूट के लिए रवाना हुए। वहां पीएम मोदी हजारों करोड़ की विकास योजनाओं की नींव रखेंगे। बुंदेलखंड के पिछड़ेपन की लिहाजा से पीएम मोदी द्वारा वहां खोला गया विकास का ये पिटारा काफी अहम माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने भी पीएम के प्रोग्राम के लिए तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। 

Latest Videos

2000 घड़ों से बुझेगी लोगों की प्यास 
पीएम  मोदी के कार्यक्रम को पॉलीथिन मुक्त रखा गया है। पूरे क्षेत्र में पालीथीन के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक है। इसके आलावा पानी पीने के लिए घड़ों का इंतजाम किया गया है। जिले के CDO डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि पीने के पानी के लिए 2000 घड़ों की व्यस्व्था की गई है। जिसे लोगों की सुविधा के लिए पांडाल में नियत स्थान पैट रखवाया गया है। इसके आलावा पानी के टैंकर भी कार्य्रकम के लिए मंगवाए गए हैं। 

सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था 
पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम हैं। उनके कार्यक्रम स्थल पर 126 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ बगैर अनुमति ड्रोन के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। पुलिस और पीएसी के साथ दस कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स लगाई गई है। मंच और आसपास की जगह की निगहबानी एसपीजी सीधे तौर पर कर रही है। पीएम मोदी इस मौके पर लोगों को संबोधित भी करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts