गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है यह यात्रा 

डिब्रूगढ़ की यात्रा पर जाने वाले क्रूज को पीएम मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। हालांकि इस यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से होगा या पीएम मोदी वाराणसी आएंगे इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2023 12:11 PM IST

वाराणसी: बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ की यात्रा पर जाने वाले क्रूज को पीएम मोदी की निगरानी में रवाना किया जाएगा। इसको लेकर सूचना और जनसंचार विभाग यूपी ने ट्वीट किया है। ट्वीट के माध्यम से बताया गया कि पीएम मोदी 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर सबसे लंबे क्रूज पर्यटन को रवाना करेंगे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस क्रूज को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई जाएगी या पीएम मोदी का वाराणसी आगमन होगा। स्थानीय प्रशासन को भी इस कार्यक्रम को लेकर पूरी जानकारी नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय से इसको लेकर संपर्क किया जा रहा है। 

खास तरीके से होगा स्वागत 
वाराणसी प्रशासन फिलहाल कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुट गया है। माना जा रहा है कि जलयान का स्वागत बैलून महोत्सव के जरिए किया जाएगा। डिब्रूगढ़ से आ रहे गंगा विलास जलयान को काशी तक पहुंचाने के लिए 3 पीपा पुलों को हटाने का काम भी जारी है। जहाजों के आवागमन के लिए डिब्रूगढ़ के बीच में टर्मिनल बनाया गया है। वहीं जलमार्ग प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि वाराणसी के पर्यटन को आगे बढ़ाने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। 

Latest Videos

जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में लगा
गौरतलब है कि नदी पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए 22 दिसंबर 2022 को कोलकाता से 32 स्विस पर्यटक लेकर यह जलयान रवाना हुआ है। जलयान 6 जनवरी 2023 को वाराणसी पहुंचेगा। जिसके बाद सभी स्विस पर्यटक 10 जनवरी तक वाराणसी के तमाम पर्यटक स्थलों का भ्रमण करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को लेकर लगातार वाराणसी जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ था। हालांकि सामने आई नई जानकारी के अनुसार पीएम खुद इस जलयान को यहां से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसके बाद अब जिला प्रशासन की ओर से आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। माना जा रहा है कि इस मार्ग से व्यापारी गतिविधियां होने के चलते किसानों और व्यापारियों को भी आने वाले समय में फायदा मिलेगा। 

सीतापुर की दबंग गर्ल का वीडियो वायरल, बीच सड़क युवक पर जमकर बरसाए चप्पल

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला