
हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग का एक वीडियो सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो राठ के सरकारी अस्पताल का है। यहां कुछ महिला स्वास्थ्यकर्मी अश्लील गानों पर ठुमके लगा रही है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसी के साथ जो भी लोग डांस करते दिख रहे हैं उनकी लिस्ट मांगी गई है।
हॉल में ही म्यूजिक सिस्टम लगाकर हुआ डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक हॉल के अंदर का है। यहां मरीजों के बेड भी दिखाई पड़ रहे हैं। हॉल में ही म्यूजिक सिस्टम लगाकर अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं। महिला स्वास्थ्यकर्मी यहां डांस करती हुई दिख रही है। मामले को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम अवतार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक राठ से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्टस के अनुसार शुरुआती पड़ताल में यह भी पता लगा है कि वायरल वीडियो राठ सीएचसी का ही है। जहां नए साल का जश्न महिला स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा इस तरह से मनाया जा रहा था।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के खिलाफ होगा एक्शन
मामले को लेकर सीएमओ डॉ. राम अवतार ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो को लेकर राठ सीएचसी अधीक्षक से जानकारी की गई है। उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि स्टाफ के लोगों ने परिसर में ही नाचगाना किया। फिलहाल जो भी लोग इस आयोजन में शामिल थे उनकी पूरी लिस्ट मांगी गई है। सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाओं को अस्पताल परिसर के भीतर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि इस तरह से अस्पताल में डांस का वीडियो सामने आने के बाद लोग इस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। इसी के साथ यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जिक्र कर महकमे पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
सीतापुर की दबंग गर्ल का वीडियो वायरल, बीच सड़क युवक पर जमकर बरसाए चप्पल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।