नहीं देखा होगा यूपी के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऐसा हाल, पूरा वार्ड खाली करवाकर... वीडियो वायरल

यूपी के हमीरपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सरकारी अस्पताल में स्वास्थकर्मियों के द्वारा ठुमके लगाए जा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद जांच जारी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2023 10:08 AM IST

हमीरपुर: स्वास्थ्य विभाग का एक वीडियो सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो राठ के सरकारी अस्पताल का है। यहां कुछ महिला स्वास्थ्यकर्मी अश्लील गानों पर ठुमके लगा रही है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसी के साथ जो भी लोग डांस करते दिख रहे हैं उनकी लिस्ट मांगी गई है। 

हॉल में ही म्यूजिक सिस्टम लगाकर हुआ डांस 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एक हॉल के अंदर का है। यहां मरीजों के बेड भी दिखाई पड़ रहे हैं। हॉल में ही म्यूजिक सिस्टम लगाकर अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं। महिला स्वास्थ्यकर्मी यहां डांस करती हुई दिख रही है। मामले को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राम अवतार ने गंभीरता से लिया है। इस मामले में सीएचसी अधीक्षक राठ से रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्टस के अनुसार शुरुआती पड़ताल में यह भी पता लगा है कि वायरल वीडियो राठ सीएचसी का ही है। जहां नए साल का जश्न महिला स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा इस तरह से मनाया जा रहा था। 

कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों के खिलाफ होगा एक्शन
मामले को लेकर सीएमओ डॉ. राम अवतार ने जानकारी दी कि वायरल वीडियो को लेकर राठ सीएचसी अधीक्षक से जानकारी की गई है। उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि स्टाफ के लोगों ने परिसर में ही नाचगाना किया। फिलहाल जो भी लोग इस आयोजन में शामिल थे उनकी पूरी लिस्ट मांगी गई है। सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाओं को अस्पताल परिसर के भीतर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि इस तरह से अस्पताल में डांस का वीडियो सामने आने के बाद लोग इस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर रहे हैं। इसी के साथ यूपी की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जिक्र कर महकमे पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 

सीतापुर की दबंग गर्ल का वीडियो वायरल, बीच सड़क युवक पर जमकर बरसाए चप्पल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

EVM पर देश में फिर मचा घमासान, Elon Musk के बाद Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav ने भी उठा दिए सवाल
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स, किसी को जांच की इजाजत नहीं' Rahul Gandhi ने उठाया सवाल