UP News: 5 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे पीएम मोदी, 1500 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल

यूपी के प्रयागराज जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर को जा सकते हैं। प्रयागराज में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई कन्याओं की शादी होगी। इस खास कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी राज्य की कई महिलाओं का सम्मान करेंगे।
 

Pankaj Kumar | Published : Nov 29, 2021 12:39 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज  (Prayagraj) जिले में पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहुंच सकते हैं।  बताया जा रहा है कि 1500 गरीब कन्याओं की शादी होनी है। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा परेड ग्राउंड पर तीन हेलीपैड भी तैयार किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में ढाई लाख महिलाएं होंगी शामिल
इस कार्यक्रम में प्रदेश की ढाई लाख महिलाएं शामिल हो सकती हैं। यह महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में काम कर रही हैं। इनमें वे महिलाएं भी हैं, जिन्हें पूर्व में सार्वजनिक शौचालयों की चाबियां दी गई थीं या फिर जिन्होंने बैंक मित्र के रूप में बेहतरीन काम किया है। प्रधानमंत्री इन महिलाओं का सम्मान करेंगे और ये कार्यक्रम नारी शक्ति सम्मान के तहत किया जाएगा। पीएम के कार्यक्रम के लिए परेड ग्राउंड में अलग-अलग हिस्सों जगह तय की गई है। पार्किंग काली सड़क से लोक निर्माण विभाग का हिस्सा पार्किंग का होगा। जबकि यह कार्यक्रम परेड ग्राउंड के एक बड़े हिस्से में यानी लाल रोड और त्रिवेणी मार्ग के बीच में होगा।    

Latest Videos

सामूहिक विवाह का आयोजन 
वहीं, प्रशासन प्रयागराज में पीएम योगी और सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का आधिकारिक कार्यक्रम जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा है। वहीं परेड ग्राउंड में जहां अलग-अलग वर्ग की महिलाएं बैठेंगी, उसके लिए तैयारी की जा रही हैं। प्रधानमंत्री राज्य की कुछ महिलाओं का सम्मान करेंगे और मैदान के एक हिस्से में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा । हालांकि अधिकारी कह रहे हैं कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन प्रशासन इस बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहा है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में आ सकते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee