जब PM Modi ने पूछा काशी के सांसद कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो जानिए फिर क्या हुआ

Published : Feb 25, 2021, 12:58 PM IST
जब PM Modi ने पूछा काशी के सांसद कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो जानिए फिर क्या हुआ

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा था कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि उसकी प्राथमिकता देश के लिए बड़ा काम करने और देश को बड़ा बनाने की है। राष्‍ट्रहित को ध्यान में रखते हुए भाजपा को अपने संगठन का विस्तार करना चाहिए।  

लखनऊ (Uttar Pradesh)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। वहां विकास कार्य कराने के साथ-साथ उसका फीडबैक भी लेते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में रविवार को बीजेपी के राष्‍ट्रीय कार्यालय में हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उनसे पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने यूपी के भाजपा प्रमुख स्‍वतंत्र देव सिंह से पूछ लिया कि काशी के सांसद के कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की यह पहली बैठक थी। 

आश्चर्यचकित रह गए बीजेपी प्रदेश प्रमुख
काशी के सांसद यानी खुद के कामकाज के बारे में जब पूछा तो उत्‍तर प्रदेश के भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह आश्चर्यचकित रह गए। इस सवाल पर उन्‍होंने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए प्रतिक्रिया दी।

केवल सत्ता हासिल करने बीजेपा का लक्ष्य नहींः मोदी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बैठक में कहा था कि भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं बल्कि उसकी प्राथमिकता देश के लिए बड़ा काम करने और देश को बड़ा बनाने की है। राष्‍ट्रहित को ध्यान में रखते हुए भाजपा को अपने संगठन का विस्तार करना चाहिए।

सबका साथ,सबका विकास ही मूलमंत्र
प्रधानमंत्री ने कहा था कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास के मूलमंत्र को लेकर ही देश में सकारात्मक कार्य कर रही है। सरकार ने लगातार सुधार के कार्यों को करते हुए भारत को आगे ले जाने का काम किया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बाराबंकी में किसान पाठशाला 8.0: सीएम योगी ने बताया खुशहाल खेती का राज, किसानों से सीधा संवाद
UP डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश की रफ्तार तेज, 52 हजार से ज्यादा रोजगार का मार्ग प्रशस्त