यूपी चुनाव के लिए गोरखपुर क्षेत्र में चार जनसभा करेंगे PM मोदी, मतदाताओं को साधने का होगा प्रयास

यूपी चुनाव के छठवें और सातवें चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाएंगे। वह गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के अलग-अलग जिलों में चार जनसभाएं करेंगे। इसका खाका तैयार कर लिया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दो चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों के नेता अन्य चरणों के लिए पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतर चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भाजपा के प्रचार प्रसार करने में जोरो-शोरो से लगे हुए है। पीएम मोदी छठवें और सातवें चरण के चुनाव से पहले मोदी गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाएंगे। वह गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के अलग-अलग जिलों में चार जनसभाएं करेंगे। इसका खाका तैयार कर लिया गया है। पहली जनसभा 27 फरवरी को बस्ती में हो सकती है। बस्ती की जनसभा का प्रसारण वर्चुअल माध्यम से संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर में भी होगा। 

भाजपा गोरखपुर क्षेत्र का दायरा तीन मंडलों के 10 जिलों तक फैला है। इनमें विधानसभा की 62 सीटें हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल में ही विधानसभा की 41 सीटें हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल में तीन मार्च को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले ही भाजपा चुनाव प्रचार में ताकत झोंक देगी। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षेत्र में चार जनसभाएं होंगी। इसकी सहमति मिल चुकी है। पहली जनसभा बस्ती में प्रस्तावित है।

Latest Videos

विपक्षी दलों पर गरजे थे पीएम
बता दे कि गुरुवार को प्रधानमंत्री ने चौथे चरण में आने वाले जिले फतेहपुर में जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा था कि परिवारवादियों की समस्या ये है कि अगर देश के गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों को साधन मिल जाए, शक्ति मिल गई, तो वोट बैंक की राजनीति करने वालों की राजनीति धरी की धरी रह जाएगी। कट-कमीशन का माफिया आत्मनिर्भर अभियान से बर्बाद हो जाएगा। घोर परिवारवादियों की सोच परिवार से शुरू होकर परिवार पर ही खत्म हो जाती है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर बोले कि टीके से दो लोग डरते हैं- एक कोरोना वायरस और दूसरा ये टीका विरोधी लोग। वैक्सीन लगा ली है तो ये लोग बोलते हैं कि सरकार टीके के पीछे इतना पैसा क्यों खर्च कर रही है। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए सरकार ने पैसे खर्च करने चाहिए या नहीं? देश कुछ अच्छा करता हो तो परिवारवादियों को अच्छा नहीं लगता। परिवारवाद में लिपटे राजनीतिक लोग वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताते हैं। जिन परिवारवादियों ने गरीबों को वोट बैंक बनाकर रखा था, उनकी अब नींद हराम हो गई है। इनको लग रहा है कि उनकी वोट बैंक जा रही है। ये वोट बैंक के चक्कर में ही अपने देश को तबाह करके रखा है। मेरे देशवासियों का भला कीजिए। आज कल ये लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का भी विरोध कर रहे हैं। ये भारत को अब भी दूसरों पर निर्भर रखना चाहते हैं। लेकिन ये देश अब आश्रित रहना नहीं चाहता। हमारे यहां जो चीजें बनती हैं, उसका हमें गौरवगान करना चाहिए।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

यूपी चुनाव: करहल में योगी बोले- बुलडोजर को मरम्मत पर भेजा, मुंह लटकाए बेचारे शिवपाल को तो कुर्सी भी नहीं मिली

यूपी चुनाव: मैनपुरी में CM योगी बोले- सपा ने सरकार बनने पर लिए आतंकियों के मुकदमे वापस, भाजपा ने की कर्जमाफी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'