कोरोना को लेकर पीएम ने बुलाई सभी सीएम की मीटिंग, मायावती ने कहा- स्वागत योग्य फैसला

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना टीकाकरण का यह कहकर विरोध किया था कि वह बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे। जब उनकी सरकार आएगी तो वह लोगों को मुफ्त में टीका लगवाएंगे। यही नहीं सरकार से यह भी पूछा था कि वह आम लोगों को कब से मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी

लखनऊ (Uttar Pradesh) । बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर देश में कोरोना के दोबारा बढ़ते खतरे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि 'देश में घातक कोरोना प्रकोप के दोबारा बढ़ने के खतरे के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आज सभी मुख्यमंत्रियों की बुलाई गई बैठक सही व स्वागत योग्य है। वैसे देश में कोरोना टीकाकरण के अभियान को राष्ट्रीय नीति के तहत केंद्र और राज्य सरकारें इसे और तेज व सुगम बनाएं तो बेहतर होगा। बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने पिछले शनिवार को लखनऊ में कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया था। मायावती ने आम लोगों से अपील की कि वे भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं।

मायावती ने की ये अपील
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने दूसरे ट्टीट में लिखा कि 'कोरोना प्रकोप के कारण देश की आमजनता को होने वाली विभिन्न प्रकार की मुश्किलों और परेशानियों आदि को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से खासकर गरीबों, मेहनतकश लोगों व मध्यम वर्गीय परिवारों को फ्री में कोरोना वैक्सीन की व्यवस्था करने की पुनः बीएसपी की अपील।'
 

Latest Videos

अखिलेश ने किया था विरोध
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना टीकाकरण का यह कहकर विरोध किया था कि वह बीजेपी का टीका नहीं लगवाएंगे। जब उनकी सरकार आएगी तो वह लोगों को मुफ्त में टीका लगवाएंगे। यही नहीं सरकार से यह भी पूछा था कि वह आम लोगों को कब से मुफ्त में वैक्सीन लगवाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk