
लखनऊ(Uttar Pradesh ). राजधानी लखनऊ में रविवार को दिनदहाड़े हुई अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत हत्याकांड मामले में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। जानकारी के अनुसार हिन्दू सभा के नेता रंजीत दो दिन पूर्व ही अपनी पहली पत्नी से मिलने गोरखपुर गए थे। जिसके बाद उनका इस बात को लेकर दूसरी पत्नी से काफी विवाद हुआ था। अब पुलिस इस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।
बता दें, अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन रविवार सुबह पत्नी कालिंदी और मौसेरे भाई आदित्य के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। हमलावर अकेले बाइक से आया था। परिवर्तन चौराहे से थोड़ी दूर ग्लोब पार्क के पास बदमाश ने रंजीत को रोक लिया। हमलावर ने असलहा तानकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रंजीत के सिर में गोली लगी और एक उसके भाई के हाथ में जाकर धंसी। गोली लगने से रंजीत की मौत हो गई।
गोरखपुर पुलिस से मांगी गयी मदद
पुलिस सूत्रों की माने तो रंजीत दो दिन पूर्व अपनी पहली पत्नी स्मृति से मिलने गोरखपुर गए थे। इस बारे में पुलिस पूरा डिटेल खंगालने में लगी हुई है। लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से इस मामले में जांच के लिए मदद मांगी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रंजीत के गोरखपुर जाने के दौरान किसी से कोई विवाद तो नहीं हुआ था।
दूसरी पत्नी से विवाद की बात की भी होगी जांच
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात की खबर लगी है कि रंजीत के गोरखपुर से लौटने के बाद उनकी दूसरी पत्नी कालिंदी से काफी विवाद हुआ था। हांलाकि उनकी पत्नी कालिंदी ने इससे इंकार किया है। बावजूद इसके पुलिस इस पहलू पर ही गौर कर जांच आगे बढ़ा रही है।
पुलिस ने जारी किया संदिग्ध की फोटो
पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल के पास ही एक CCTV में एक शॉल ओढ़े संदिग्ध व्यक्ति की फोटो मिली है। अब पुलिस इस फोटो को हत्यारे की फोटो मानकर उसे लोगों से पहचानने के लिए कह रही है। हांलाकि उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस फोटो को रंजीत के जानने बाले लोगों व रिश्तेदारों को भी दिखा रही है।
पुलिस ने की ईनाम की घोषणा
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने संदिग्ध की पहचान कर सूचना देने वाले को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। जिसके तहत मोबाइल नंबर 9454400137 और ईमेल आईडी cplkw137@gmail.com जारी किया है। साथ ही सूचना देने वाले शख्स का नाम व पहचान गोपनीय रखा जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।