पहली पत्नी से मिलने जाने पर रंजीत का हुआ था दूसरी पत्नी से विवाद, पुलिस अब इस पहलू पर भी करेगी जांच

राजधानी लखनऊ में रविवार को दिनदहाड़े हुई अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत हत्‍याकांड मामले में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। जानकारी के अनुसार हिन्दू सभा के नेता रंजीत दो दिन पूर्व ही अपनी पहली पत्नी से मिलने गोरखपुर गए थे

लखनऊ(Uttar Pradesh ). राजधानी लखनऊ में रविवार को दिनदहाड़े हुई अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत हत्‍याकांड मामले में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। जानकारी के अनुसार हिन्दू सभा के नेता रंजीत दो दिन पूर्व ही अपनी पहली पत्नी से मिलने गोरखपुर गए थे। जिसके बाद उनका इस बात को लेकर दूसरी पत्नी से काफी विवाद हुआ था। अब पुलिस इस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। 

बता दें, अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्‍चन रविवार सुबह पत्‍नी कालिंदी और मौसेरे भाई आदित्य के साथ मार्निंग वॉक पर निकले थे। हमलावर अकेले बाइक से आया था। परिवर्तन चौराहे से थोड़ी दूर ग्लोब पार्क के पास बदमाश ने रंजीत को रोक लिया। हमलावर ने असलहा तानकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। रंजीत के सिर में गोली लगी और एक उसके भाई के हाथ में जाकर धंसी। गोली लगने से रंजीत की मौत हो गई। 

Latest Videos

गोरखपुर पुलिस से मांगी गयी मदद 
पुलिस सूत्रों की माने तो रंजीत दो दिन पूर्व अपनी पहली पत्नी स्मृति से मिलने गोरखपुर गए थे। इस बारे में पुलिस पूरा डिटेल खंगालने में लगी हुई है। लखनऊ पुलिस ने गोरखपुर पुलिस से इस मामले में जांच के लिए मदद मांगी है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रंजीत के गोरखपुर जाने के दौरान किसी से कोई विवाद तो नहीं हुआ था। 

दूसरी पत्नी से विवाद की बात की भी होगी जांच 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस बात की खबर लगी है कि रंजीत के गोरखपुर से लौटने के बाद उनकी दूसरी पत्नी कालिंदी से काफी विवाद हुआ था। हांलाकि उनकी पत्नी कालिंदी ने इससे इंकार किया है। बावजूद इसके पुलिस इस पहलू पर  ही गौर कर जांच आगे बढ़ा रही है। 

पुलिस ने जारी किया संदिग्ध की फोटो 
पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल के  पास ही एक CCTV में एक शॉल ओढ़े संदिग्ध व्यक्ति की फोटो मिली है। अब पुलिस इस फोटो को हत्यारे की फोटो मानकर उसे लोगों से पहचानने के लिए कह रही है। हांलाकि उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस फोटो को रंजीत के जानने बाले लोगों व रिश्तेदारों को भी दिखा रही है। 

पुलिस ने की ईनाम की घोषणा 
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने संदिग्‍ध की पहचान कर सूचना देने वाले को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। जिसके तहत मोबाइल नंबर 9454400137 और ईमेल आईडी cplkw137@gmail.com जारी किया है। साथ ही सूचना देने वाले शख्‍स का नाम व पहचान गोपनीय रखा जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short