सपा मीडिया सेल ट्विटर हैंडल संचालक मनीष जगन अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या था पूरा मामला

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष की गिरफ्तारी की जानकारी सपा के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट के जरिए दी गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2023 5:39 AM IST / Updated: Jan 08 2023, 11:12 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के ट्विटर के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कथिततौर पर मनीष जगन अग्रवाल पर ट्विटर हैंडल के जरिए अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। इसके चलते ही उन पर हजरतगंज कोतवाली में कई मुकदमें दर्ज हैं। 

सपा ने ट्वीट कर दी जानकारी 
मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई। सपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि, 'समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस।' गौरतलब है कि बीते दिनों समाजवादी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से कई लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। भाजपा के नेताओं और प्रवक्ताओं के साथ की कई पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा था। इसको लेकर लगातार कई शिकायतें लखनऊ के अलग-अलग थानों में दर्ज हुई थीं। इसी कड़ी में माना जा रहा है कि मनीष की गिरफ्तारी की गई है। 

Latest Videos

भाजपा नेताओं और पत्रकारों को बनाया जा रहा था निशाना
हालांकि मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर अभी तक लखनऊ पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि पुलिस कुछ घंटों बाद इसको लेकर जानकारी साझा करेगी। हालांकि सपा की ओर से ट्वीट किए जाने के बाद लोगों को मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी हासिल हो सकी। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर भाजपा नेत्री डॉ. रिचा राजपूत को लेकर सपा सोशल मीडिया सेल के द्वारा कई आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसको लेकर पुलिस के साथ ही अन्य जगहों पर भी शिकायत की गई थी और मदद की गुहार लगाई गई थी। मामले को लेकर एक्शन में हो रही देरी के बाद लखनऊ पुलिस और सरकार पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। हालांकि अब इस मामले में मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

सपा मीडिया सेल ट्विटर अकाउंट के खिलाफ लखनऊ में दर्ज हुई एक और FIR, महिला पत्रकार ने लगाए कई गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल