नोएडा में पुलिस के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज कर की जायेगी कार्रवाई

Published : May 16, 2022, 06:28 PM IST
 नोएडा में पुलिस के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज कर की जायेगी कार्रवाई

सार

बिसरख थाने में तैनात कॉन्सटेबल अनुज के साथ एक सोसाइटी में रहने वाले अरुज नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर मारपीट की है।

गौतमबुद्ध नगर : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यहां दनकौर थाना क्षेत्र के झालड़ा गांव में रविवार रात दो पुलिसकर्मियों के साथ आधा दर्जन लोगों ने मारपीट की है। अब घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नोएडा के बिसरख में पुलिसकर्मी के साछ हुई मारपीट
नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में भी एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि 'दनकौर थाने में तैनात कॉन्सटेबल रवि और होमगार्ड बीती रात एक महिला की शिकायत के आधार पर झालडा गांव में जांच करने गए थे'।

पुलिस के साथ आधा दर्जन लोगों ने की मारपीट
नोएडा में पुलिस के साथ मारपीट को लेकर ये बताया गया है कि दोनों पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो महिला और दूसरा पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करना चाहा तो दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट की है ।

शराब के नशे में धुत थे लोग 
इस पूरे मामले को लेकर ये बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उन्होंने बताया कि 'एक अन्य घटना में बिसरख थाने में तैनात कॉन्सटेबल अनुज के साथ एक सोसाइटी में रहने वाले अरुज नामक व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत होकर मारपीट की. सिंह के अनुसार, कॉन्सटेबल एक शिकायत के आधार पर जांच करने गया था, तभी आरोपी ने उसके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।' आगे की कार्रवाई को लेकर भी पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है, ताकी पुलिस को लेकर आगे ऐसी घटना ना हो।

रुद्रप्रयाग: थाना प्रभारी के कमरे में मिला वसूली से भरी रकम का बैग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल
पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा