आगे बढ़े तो गोली मार देंगे...ये है यूपी पुलिस का न्यू चेकिंग स्टाइल-PHOTOS

Published : Nov 02, 2019, 06:19 PM ISTUpdated : Nov 02, 2019, 06:22 PM IST
आगे बढ़े तो गोली मार देंगे...ये है यूपी पुलिस का न्यू चेकिंग स्टाइल-PHOTOS

सार

गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। 

बदायूं (Uttar Pradesh). गुंडों अपराधियों के बजाय अब यूपी पुलिस राहगीरों पर रायफल का खौफ दिखाने लगी है। राह चलते लोगों पर रायफल तान तलाशी ली जाती है। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के बदायूं जिले में सामने आया है। इस अलग अंदाज के तलाशी अभियान की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।  

क्या है पूरा मामला
शनिवार को एसएसपी के निर्देश पर मूसाझाग के थानेदार ललित भाटी अपने हमराहियों के साथ वाहनों की चेकिंग करते नजर आए। पुलिसकर्मी वाहनों की चेकिंग के दौरान राहगीरों पर रायफल ताने दिखे। ऐसा लग रहा था मानों आम इंसान नहीं किसी अपराधी को रोक लिया हो। इस दौरान एक शख् अपनी मां को बाइक पर बैठाकर जा रहा था। पुलिसर्मियों ने उसे रोक लिया और उसके सामने राइफल तान खड़े हो गए। हालांकि, सघन चेकिंग और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दियया गया।



पहले भी बंदूक की नोक पर हो चुकी है चेकिंग
बता दें, इससे पहले 24 जून को बदायूं के वजीरगंज थाने बगरेन चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिसोदिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो हुआ था। जिसमें चौकी इंचार्ज राहगीरों को पिस्टल तान कर तलाशी लेते नजर आ रहे थे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन